ट्रेंडिंग
भारत के 81 प्रतिशत जिलों में केवल 50 प्रतिशत ही पहुंचती है प्रसवपूर्ण देखभाल सेवा (एएनसी) : राज्य एवं जिला स्तरीय विश्लेषण आंकड़े
एएनसी की उपस्थिति स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं की शुरुआती पहचान में महत्वपूर्ण है, जो गर्भावस्था के नकारात्मक परिणामों को जन्म दे सकती हैं और उन्हें प्रबंधित करने और आगे की जटिलताओं को रोकने की दिशा में काम कर सकती हैं। इन सत्रों के दौरान, महिलाओं को गर्भावस्था से संबंधित जटिलताओं जैसे एनीमिया, प्रीक्लेम्पसिया, यौन संचारित रोग, उच्च रक्तचाप, मधुमेह, आदि की जांच की जाती है और इन स्थितियों का उचित प्रबंधन किया जाता है। इन सत्रों के दौरान, वजन की निगरानी, टेटनस टॉक्सोइड टीकाकरण, और आयरन और फोलिक एसिड, कैल्शियम और एल्बेंडाजोल जैसे पूरक जैसी अतिरिक्त सेवाएं दी जाती हैं ।
टीम Her Circle | नवंबर 01, 2022