बिहार के मझिआंव में महिलाओं के लिए एक महत्वपूर्ण अभियान चलाई जा रही है, जो बेहद अहम है। दरअसल, एकजुट संस्था के द्वारा प्रखंड क्षेत्र के कई इलाकों में प्रतिमाह गर्भवती महिला, तीन वर्ष से छोटे बच्चों की मां और किशोरियों के बीच पोषण जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। दरअसल, नगर पंचयत क्षेत्र के मंझिआंव कला में सहिया कुसुम देवी के द्वारा अपने क्षेत्राधिकार में पोषण जागरूकता अभियान को लेकर बैठक आयोजित की गयी। बैठक में उपस्थित गर्भवती स्त्री और तीन साल से कम उम्र के बच्चों की मां के अलावा किशोरियों को पीएलए (सहभागी सीख और किर्यान्यवन) के माध्यम से पोषण बगीचा लगाने के संबंध में विशेष जानकारी दी गयी। इस दौरान खास बात यह है कि सब्जी की बागवानी और घर के अलावा आस-पास के क्षेत्रों को भी साफ़-सुथरा रखने के लिए जागरूक किया गया है, क्योंकि साफ़-सुथरा और स्वच्छ वातावरण पोषण में सहायक होता है, इसलिए सभी गर्भवती स्त्री के लिए इस पर ध्यान देने की जरूरत है। इस दौरान कई जागरूक अभियान भी चलाये गए हैं। वाकई, ग्रामीण इलाकों में महिलाओं के लिए जागरूकता की जरूरत है।
*Image used is only for representation of the story