इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (आईआईटी) रुड़की के शोधकर्ताओं ने गर्भवती महिलाओं को डिलीवरी से पहले की देखभाल और सही समय पर मेडिकल सपोर्ट प्रदान करने के लिए 'स्वस्थगर्भ' स्मार्टफोन ऐप बनाया है।
यह ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं और उन लोगों के लिए एक महत्वपूर्ण उपकरण हो सकता है जिनकी डॉक्टरों तक आसान पहुंच नहीं है। यह पहला गर्भावस्था ऐप है,जो डॉक्टर की सलाह तक तुरंत पहुंच प्रदान करता है और क्लिनिकली रूप से प्रमाणित होने के साथ-साथ विश्वसनीय भी है।
ऐप को ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (AIIMS), नई दिल्ली के सहयोग से विकसित किया गया है। रोगी और डॉक्टर दोनों ऐप का मुफ्त में लाभ उठा सकते हैं क्योंकि यह गूगल प्ले स्टोर (Google Play Store) पर उपलब्ध है।
यह गर्भवती महिलाओं को समय पर डिलीवरी से पहले जो देखभाल होती है सके बारे में बताएगा। हर क्लिनिकल टेस्ट की रिकॉर्डिंग और दवा के पालन में सुधार कैसे की जाए, यह उसकी सहायता भी प्रदान करेगा।
150 रोगियों के क्लिनिकल टेस्ट, डिलीवरी से पहले की पूरी देखभाल और प्रेग्नेंसी के दौरान जटिलताओं को कम करने में ऐप की उपयोगिता का प्रदर्शन किया गया। ऐप पर रजिस्टर्ड रोगियों ने प्रेग्नेंसी से पहले की जर्नी और डब्ल्यूएचओ के दिशानिर्देशों का बेहतर अनुपालन किया। बता दें कि यह जन्म योजनाओं के निर्माण और गर्भावस्था में आने वाली शारीरिक समस्याओं के प्रबंधन के संबंध में रोगियों को बेहतर परामर्श देने में भी मदद करता है। यह पहला गर्भावस्था ऐप है, जो आपातकालीन स्थिति में रीयल-टाइम मेडिकल सपोर्ट प्रदान करता है।