कहते हैं हौसले से उड़ान भरी जा सकती है। 19 साल की हेतवी शाह ने यही कमाल दिखाया है। दरअसल, प्री मैच्योर ( समय से पहले जन्म) होने के कारण हेतवी को बचपन में चलने में दिक्कत थी। उस वक्त डॉक्टर ने उन्हें तैराकी सीखने की सलाह दी, जिनसे उनके हौसलों को नयी उड़ान मिली और उन्हें बचपन में ही ‘ओपन वॉटर स्विमर’ का खिताब मिल गया। खास बात यह रही कि पुरस्कार और उपलब्धियों की लंबी कतार के बीच हेतवी शाह ने अपनी पढ़ाई की कभी अनदेखी नहीं की। उन्होंने 6 साल की उम्र से ही तैरना शुरू कर दिया था और 19 साल की उम्र में उन्होंने ओपन वॉटर मैराथन तैराकी को अपना जुनून बना लिया और अब उनका सपना ओलंपिक में देश के लिए तैराकी कर देश को विश्व में ख्याति दिलाना है। आखिर उन्होंने अपने इस हौसलों को कैसे नए पंख दिए, इस सफर में उन्हें किन-किन चुनौतियों का सामना करना पड़ा, आइए देखते हैं उनके प्रेरणादायक सफर को और जानते हैं कि आखिर कैसे बनीं वह युवा रोल मॉडल।