बिहार की महिलाएं भी लगातार खुद को आत्म निर्भर बनाने के लिए कदम उठा रही हैं। ऐसे में मुजफ्फपुर के वीरपुर की महिलाएं फूलों की खेती से एक अनोखी मिसाल तय कर रही हैं, जी हां, वीरपुर की महिलाएं गेंदे के फूलों की खेती करके अपने लिए जीविका के साधन जोड़ रही हैं, महिलाएं दस कट्ठा खेत में गेंदे के फूल की खेती कर रही हैं, ये महिलाएं फूलों की रोपाई से लेकर तुड़ाई तक सभी काम खुद ही करती हैं। गौरतलब है कि एक कट्ठे में गेंदे की खेती के लिए 1500 रुपये से 2000 रुपये की लागत आती है। अच्छा सीजन होने पर 5 हजार रुपये से दस हजार रुपये की आमदनी हो जाती है। उल्लेखनीय है कि प्रतिदिन दस कट्ठे में करीब 50 किलो फूल निकलते हैं। बाजार में प्रति किलो फूल पर 100 रुपये मिलते हैं, ऐसे में हमें रोजाना 5 हजार का मुनाफा हो जाता है। साल के 12 महीने इन फूलों की मांग बनी रहती है। ये महिलाएं पैसे कमा कर परिवार को भी आर्थिक रूप से मजबूत बना रही हैं। इसके पौधों की हाइट तीन से चार फीट होती है और दर्जनों महिलाएं इससे फायदा उठा रही हैं और अपने परिवार को आर्थिक रूप से मुनाफा कमा रही हैं।
*Image used is only for representation of the story