बिहार में एक महिला अधिकारी की तरफ से गैर जिम्मेदाराना बयान सामने आया है। यहां जब एक छात्रा में एक कार्यक्रम के दौरान पूछा कि क्या सरकार की तरफ से सस्ती कीमत पर सेनेटरी पैड मुहैया कराई जा सकती है। इस पर जो जवाब महिला अधिकारी ने दिया वह हैरान करने वाला था। जी हां, बिहार की राजधानी पटना में झुग्गी-झोपड़ी में रहने वालीं किशोरावस्था छात्राओं से जब सशक्त बेटी, समृद्ध बिहार कार्यक्रम में एक छात्रा एक अहम सवाल किया, उन्होंने पूछा कि क्या सरकार कम कीमत पर सेनेटरी पैड्स दे सकती हैं। इस पर कार्यक्रम में मौजूद बिहार की महिला आईएएस अफसर हरजोत कौर ने कहा कि कल आप कहेंगे कि सरकार जींस भी दे, उसके बाद कुछ सुंदर जूतों की डिमांड करेंगे, इसके बाद आप यह भी उम्मीद करेंगे कि सरकार आपको परिवार नियोजन के तरीके के रूप में कॉन्डम भी दे। इसके बाद, जब छात्रा ने फिर कहा कि सरकार तो लोगों के ही वोट से बनती है और उसका यह कर्तव्य है कि वह लोगों के लिए काम करे, तो अधिकारी ने यह सवाल पूर्ण रूप से मूर्खता को दर्शाता है, तो फिर आपको वोट नहीं करना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि क्या आप पैसे और सेवाओं के लिए वोट करते हैं।
कार्यक्रम में महिला अधिकारी के सामने जब छात्राओं ने स्कूल में लड़कियों का शौचालय टूटा होने और उसमें लड़के के भी जाने की शिकायत दर्ज की, तो महिला अधिकारी ने फिर से अजीबो-गरीब जवाब दिया और कहा कि क्या आपके घर में अलग-आग शौचालय हैं ? अगर आप अलग-अलग जगहों पर बहुत सी चीजें मांगती रहेंगी तो कैसे चलेगा।
बता दें कि महिला आईएएस अफसर हरजोत कौर हैं, वह राज्य के महिला एवं बाल विकास निगम की प्रमुख हैं और सशक्त बेटी, समृद्ध बिहार टुवर्ड्स एन्हान्सिंग द वैल्यू ऑफ गर्ल चाइल्ड विषय पर हुई इस वर्कशॉप को महिला एवं विकाश निगम द्वारा यूनिसेफ, सेव द चिल्ड्रेन और प्लान इंटरनेशनल ने संयुक्त रूप से आयोजित किया था।
*Image used is only for representation of story