दिवाली की शुरुआत धनतेरस से शुरू हो जाती है। हिंदू पंचाग के अनुसार धनतेरस हर वर्ष कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि को मनाया जाता है। ऐसे में इस साल धनतेरस की शुरुआत 22 अक्टूबर की शाम 6. 02 मिनट से शुरू हो रही है और फिर 23 अक्टूबर की शाम 6. 03 तक इस दिन को मनाने का मुहूर्त है। यह अनोखा संयोग कई सालों बाद हो रहा है। धनतेरस (धनत्रयोदशी) कीमती धातुओं जैसे (सोना (गोल्ड) ), चांदी खरीदने के लिए सबसे शुभ दिन माना जाता है। देवी लक्ष्मी का स्वागत करने की हार्दिक इच्छा के साथ, पूरे भारत में लोग प्रार्थना करते हैं और अपनी कमाई का एक हिस्सा सोने, संपत्ति, शेयर बाजार, बचत योजना और कई अन्य आकर्षक संपत्तियों में शुभ निवेश के रूप में लगाते हैं।
यह बात जगजाहिर है कि धनतेरस पर अधिकांश लोगों द्वारा निवेश के रूप में सोना सोना (गोल्ड) )सबसे पसंदीदा विकल्प है, क्योंकि इसे समृद्धि लाने के लिए माना जाता है। इसके अलावा, सोने के अपने अनूठे फायदे हैं, जो किसी अन्य संपत्ति में नहीं है। सोना (गोल्ड) एक ऐसी संपत्ति है जिसे किसी भी अन्य संपत्ति की तुलना में बहुत तेजी से नकदी में बदला जा सकता है, चाहे वह बैंक जमा, इक्विटी शेयर, म्यूचुअल फंड या कोई अन्य बचत योजना हो। लेकिन, निवेश और शेयर बाजार की दुनिया में पिछले 8 सालों से अनुभवी शिखा श्रीवास्तव का कहना है कि पिछले 5 से 7 साल के वर्षों के प्रदर्शन पर नजर डालें, तो बैंक जमा और शेयर बाजार की तुलना में सोने का प्रदर्शन कमजोर रहा है। इक्विटी बेंचमार्क सेंसेक्स नवंबर 2021 से करीब 70 फीसदी चढ़ा था। शिखा श्रीवास्तव ने महिलाओं को इस दिवाली सोना (गोल्ड) खरीदने के अलावा कुछ नए विकल्प भी सुझाए हैं, जो आपके बेहद काम आ सकते हैं।
इक्विटी
शिखा सलाह देती हैं , ‘जहां तक रिटर्न का सवाल है, इक्विटी निवेश सबसे अच्छा विकल्प है। लेकिन इसके रिटर्न के साथ जोखिम की संभावनाएं भी बढ़ जाती हैं। आपको निवेश करने से पहले अच्छे से अपने निवेश कंपनी का इतिहास, उनके आने वाले प्लान का पता होना चाहिए। आपको कानूनी झगड़ों से मुक्त कंपनियों की तलाश करनी चाहिए।’
म्यूचुअल फंड
म्यूचुअल फंड निवेश उन लोगों के लिए सबसे उपयुक्त है जो ज्यादा जोखिम नहीं चाहते हैं। निवेशकों की विभिन्न आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए पर्याप्त म्युचुअल फंड योजनाएं उपलब्ध हैं। शिखा के मुताबिक अगर आप लंबी अवधि के लिए म्यूचुअल फंड में निवेश करते हैं, तो बेहतर रिटर्न की संभावना ज्यादा होती है।
बैंक एफडी
बिना किसी जोखिम के निश्चित रूप से निवेश, यह है बैंक एफडी। भारतीय रिजर्व बैंक के साथ रजिस्टर्ड सभी कमर्शियल बैंक्स की योजनाएं सबसे सुरक्षित हैं। शिखा ने कहा कि भारत में बढ़ती ब्याज दरों के साथ लोग बैंक एफडी की तरफ ज्यादा आकर्षित हो रहे हैं जो सही भी है।
सुकन्या समृद्धि खाता
सुकन्या समृद्धि खाता अपनी बच्ची के भविष्य की योजना बनाने के उद्देश्य से निवेश का सबसे अच्छा विकल्प है। शिखा ने हमें बताया कि सबसे आकर्षक हिस्सा है कि सुकन्या समृद्धि खाता 8.5 प्रतिशत की आकर्षक ब्याज दर प्रदान करता है। खाता बालिका के जन्म पर शुरू किया जा सकता है और 21 वर्ष की आयु तक सक्रिय रहता है। बच्ची के माता-पिता प्रति वर्ष 250 रुपये से 1.5 लाख रुपये के बीच पैसे जमा कर सकते हैं।
रियल इस्टेट
एक संपत्ति खरीदना, पूरी तरह से अलग निवेश विकल्प है, जो बाजार की स्थिति पर आधारित है और इलाके दर इलाके बदलता जाता है। यह आपकी आवश्यकता और बजट पर निर्भर करता है। एक अपार्टमेंट की वैल्यू, सोने की तुलना में काफी बड़ी है, क्योंकि इसमें निवेश किये गए पैसे भी ज्यादा है।
धनतेरस के दिन का महत्व भी जानें
यह जानना भी अपने आप में बेहद दिलचस्प है कि शास्त्रों की मान्यताओं के अनुसार समुद्र मंथन के दौरान भगवान धन्वंतरि कार्तिक कृष्ण त्रयोदशी तिथि पर अपने हाथों में अमृत का कलश लेकर प्रकट हुए थे। इस कारण से हर वर्ष दिवाली के पहले धन त्रयोदशी के रूप में भगवान धन्वंतरि का जन्मदिन मनाया जाता है। ऐसी भी मान्यता है कि इस दिन भगवान कुबेर और माता लक्ष्मी की पूजा होती है और श्रीयंत्र और कुबेर यंत्र की भी पूजा होती है। लोग मानते हैं कि इस दिन खरीदारी करने से साल भर में अच्छी उन्नति होती है। इसलिए धनतेरस पर लोग सोना-चांदी,आभूषण और बर्तन की खरीदारी करते हैं और इसे बेहद शुभ माना गया है। यही नहीं, लोग इस दिन लोग झाड़ू और धनिया के बीज भी लेते हैं, इसे दिवाली के पहला दिन माना जाता है। धनतेरस की शाम को घर के मुख्य दरवाजे और आंगन में दीये जलाये जाते हैं। ऐसी भी मान्यता है कि इस दिन लोहे के सामान नहीं खरीदने चाहिए।
तो इस बार धनतेरस में कोशिश कीजिए कि खरीदारी करें, लेकिन निवेश करने के भी सही विकल्प चुनें।