ग्रामीण महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए बिहार ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान ने एक नई पहल शुरू की है, जिसकी वजह से कई सारी महिलाएं खुद के लिए रोजगार के अवसर खोज कर आर्थिक तौर पर खुद को मजबूत बना रही हैं। जी हां, बिहार के सिवान की घरेलू महिलाओं को रोजगार के लिए प्रशिक्षण देकर उन्हें जागरूक करने का एक अहम अभियान शुरू किया गया है। इसके जरिए सिवान की कई सारी ग्रामीण महिलाओं को सिलाई-कढ़ाई के साथ ब्यूटीशियन का भी कोर्स कराया जा रहा है। इसके बाद सभी महिलाओं को प्रशिक्षण के बाद प्रमाण पत्र भी दिया जाएगा। उल्लेखनीय है कि ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान का ध्यान उन महिलाओं पर अधिक हैं, जो कि आर्थिक तौर पर काफी कमजोर हैं और कई सारी परेशानियों का सामना कर रही हैं। इस प्रशिक्षण के बाद कई महिलाओं ने खुद के लिए सिलाई और ब्यूटी से जुड़े हुए रोजगार को स्थापित कर लिया है और खुद के साथ अपने परिवार को भी आर्थिक तौर पर मजबूती दे रही हैं। दिलचस्प है कि सिवान जिले में ऐसी कई सारी महिलाएं हैं, जो कि सिलाई-कढ़ाई, कुटीर उद्योग, डिजाइनिंग,हस्तकला से जुड़े रोजगार करके खुद की पहचान को ऊंची उड़ान दे रही हैं। वाकई, महिलाओं को लेकर ग्रामीण इलाकों में किया गया विकास का कार्य सराहनीय है।
*Image used is only for represention of the story