बिलासपुर के सहकारी बैंक में प्यून से लेकर ब्रांच मैनेजर तक महिला ही महिला, नारी शक्ति की अद्भुत मिसाल
छत्तीसगढ़ से लगातार महिलाओं के सशक्तिकरण की खबरें आती रहती हैं। ग्रामीण इलाकों से लेकर शहरी इलाकों में महिलाएं नए-नए बदलाव कर रही हैं। ऐसे में जब यह खबर सामने आई है कि छत्तीसगढ़ का सेंदरी बैंक महिलाओं को समर्पित होगा, इस बैंक की खासियत यही होगी कि ब्रांच मैनेजर से लेकर प्यून तक महिला कर्मचारी ही नियुक्त किये जायेंगे। इस बैंक की शुरुआत 17 मार्च 2023 से हो रही है। फिलवक्त यहां सात महिलाएं काम करेंगी। बैंक की खासियत यह होगी कि यहां काफी अधिक सुविधाएं हैं। साथ ही इस बैंक में महिलाओं को यूनिफॉर्म भी दिया जायेगा। साथ ही ड्यूटी के दौरान आईडी कार्ड भी दिखाना जरूरी होगा। यह इस राज्य का ऐसा पहला बैंक है, जहां सिर्फ और सिर्फ महिलाएं ही नजर आएंगी। इस बैंक की संरचना दरअसल, बैंक के ही सहयोगियों ने की है। इस बैंक में किसानों और अन्य ग्राहकों के लिए कई सारी सुविधाएं होगी। और इस पहल से महिलाओं को अधिक काम मिलेगा और वे अपने पैरों पर खड़े होने के लिए तत्पर होंगी।
वाकई, यह एक अनोखी सोच है, निश्चिततौर पर महिलाओं को आगे बढ़ने के लिए यह बैंक एक मिसाल बनेगा, इस तरह की सोच के साथ और भी बैंकों की शुरुआत होनी चाहिए।
*Image used is only for representation of the story