यह कहने में कोई गुरेज नहीं है कि महिलाएं एक साथ कई सारे काम करने में माहिर होती हैं और जब बारी घर और काम एक साथ संभालने की हो, तो महिलाओं का हाथ पकड़ना मुश्किल है। तो ऐसे में हाल ही में इससे जुड़ी एक सर्वे रिपोर्ट सामने आयी है, जो यह बता रही है कि महिलाएं बिजनेस के साथ परिवार से जुड़ी जिम्मेदारी भी बखूबी निभा रही हैं। Franchise India( फ्रेंचाइज इंडिया) ने यह सर्वे किया है, जिसके अनुसार हर 10 में से 3 महिलाएं बिजनेस में दिलचस्पी रखती हैं। उल्लेखनीय है कि इस सर्वे के अनुसार 45 फीसदी महिलाएं उद्यमी विवाहित होने के बाद भी कई बड़े शहरों में अपने परिवार और व्यवसाय के काम में सही तरीके से संतुलन बना पा रही हैं। ज्ञात हो कि यह सर्वे पुणे, गोवा, भोपाल, गुरुग्राम, दिल्ली, लुधियाना,गुवाहाटी और जयपुर जैसे शहरों में किया गया है। इसके लिए 500 महिलाओं से बातचीत कर इस सर्वे की रिपोर्ट को तैयार किया गया है। इस सर्वे में यह भी जानकारी मिली है कि व्यवसाय में दिलचस्पी रखने वाली 57 फीसदी महिलाओं की उम्र 26 से 35 साल के बीच है और 27 फीसदी महिलाओं की उम्र 36 से 45 के बीच बताई गई है, जो कि इस सर्वे में व्यवसाय के संभावित अवसरों में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय ब्रांड को लेकर महिलाओं की दिलचस्पी को जाहिर करती है। वहीं बाजार में कम लागत से जुड़े व्यवसाय संबंधित पर्याय भी महिलाओं के सामने मौजूद दिखाई दिए हैं, जो कि यह बता रही है कि महिलाओं के लिए व्यवसाय शुरू करना पहले के मुकाबले वर्तमान में सरल हो गया है। इस सर्वे में यह भी बात सामने आयी है कि बड़े शहरों की महिलाओं के साथ छोटे शहरों की भी महिलाओं में व्यवसाय को लेकर दिलचस्पी में पहले के मुकाबले इजाफा हुआ है और महिलाएं आत्मविश्वास के साथ महिला उद्यमी बनने की तरफ अपने कदम तेजी से बढ़ रही हैं। यह वाकई काबिल ए तारीफ है कि महिलाओं को हमेशा से मल्टीटास्कर माना गया है और जिस रफ्तार से वे अपने परिवार और व्यवसाय के विकास की जिम्मेदारी को पूर्णता के साथ निभा रही हैं, यह उनके भविष्य को सुनहरा बनाने की उड़ान तय करेगा।
*Image used is only for representation of the story