बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी ) लगातार महिलाओं के लिए कुछ सुविधाओं की उपलब्धता पर काम कर रही है, ऐसे में अब वह एक और नयी सोच लेकर आई है। जी हां, बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) ने मुंबई के खराब पड़े, बसों को बदलकर महिलाओं के लिए 'टॉयलेट ऑन व्हील्स' स्थापित करने की योजना के लिए पूरी तरह से तैयार है। अच्छी खबर यह है कि इस महीने में ही नागरिक निकाय दक्षिण मुंबई के भायखला में इस तरह के शौचालय को स्थापित करने के लिए पूरी तरह से तैयार है।
इस मोबाइल शौचालय को 'महिलासाठी स्वच्छतागृह' या पिंक यूटिलिटी सेंटर के नाम से जाना जाएगा। बीएमसी के अधिकारियों ने इस बारे में बताया है कि सड़कों से नदारद हो चुकी बसों को नया रूप देकर ये सुविधाएं दी जाएंगी, ताकि महिलाएं टॉयलेट यानी शौचालय की समस्या से मुक्ति पा सके। अच्छी बात यह है कि खराब पड़ी हुईं बसों को बीएमसी द्वारा कॉरपोरेट सामाजिक दायित्व यानी सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी स्कीम के तहत अधिग्रहित किया जा रहा है और इसे गुलाबी रंग से रंगा जाएगा।
बीएमसी में उप नगर आयुक्त, जोन -1 संगीता हसनले ने मीडिया से बातचीत में कहा है कि शुरुआती दौर में नवंबर के अंत तक भायखला स्टेशन के बगल में पहला उपयोगिता केंद्र स्थापित किया जाएगा और इसके बाद, उन्हें जिस तरह की प्रतिक्रिया मिलती है, उसके आधार पर ऐसे उपयोगिता केंद्रों की संख्या बढ़ाई जाएगी और फिर शहर के अन्य हिस्सों में यह सुविधा दी जायेगी।
अधिकारीयों का कहना है कि इस योजना का प्राथमिक उद्देश्य महिलाओं के लिए स्वच्छ शौचालय उपलब्ध कराना है, जो एक शहरी क्षेत्र में एक बुनियादी आवश्यकता है। चूंकि मुंबई में जगह की कमी है, इसलिए हम इस परियोजना के लिए पुरानी रद्दी बसों का उपयोग करेंगे।
अच्छी बात यह है कि यह केंद्र एक सार्वजनिक शौचालय की तरह होगा, जिसमें चेंजिंग रूम, वॉशिंग मशीन, महिला स्वच्छता उत्पादों के लिए वेंडिंग मशीन, स्तनपान और वाई-फाई के लिए एक विशेष डिब्बे जैसी अतिरिक्त सुविधाएं होंगी। प्रत्येक डिब्बे में आपातकालीन आवश्यकताओं के लिए पैनिक बटन भी होंगे।
वाकई, मुंबई में जहां हर दिन काफी संख्या में महिलाएं काम के लिए यात्रा करती हैं और लंबी दूरी तय करती हैं, उनके लिए यह सुविधा काफी फायदेमंद होगी, क्योंकि स्वच्छ शौचालय न होने की वजह से कई बार महिलाओं को परेशानी झेलनी पड़ती है, उम्मीद है कि यह एक बेहतर और सुविधाजनक विकल्प साबित होगा।
*image used is only for representation purpose