ओडिशा में भारतीय नौसेना के आईएनएस चिल्का पर 28 मार्च को 2585 अग्निवीरों के पहले बैच का पासिंग आउट परेड का आयोजन किया गया। अग्निवीरों के इस पहले बैच में 273 महिलाएं शामिल हैं, जो चार महीने की लंबी ट्रेनिंग को पूरा करने के बाद अब देश की सेवा करने के लिए तैयार हैं। इस पासिंग आउट परेड में नौसेना प्रमुख एडमिरल आर हरि कुमार ने नए रंगरूटों से सलामी ली, जो सूर्यास्त के बाद आयोजित की गई थी। हालांकि पासिंग आउट परेड परंपरागत रूप से सुबह के समय आयोजित किये जाते हैं, लेकिन यह पहला मौका था, जो कुछ अलग हुआ और भारतीय सशस्त्र बलों के लिए यह अनोखी बात हुई। आईएनएस चिल्का भारतीय नौसेना के अग्निवीरों के लिए प्रमुख बुनियादी प्रशिक्षण प्रतिष्ठान है और एक व्यापक प्रशिक्षण व्यवस्था द्वारा रंगरूटों को प्रारंभिक प्रशिक्षण प्रदान करता है। खास बात यह रही कि इस मौके पर राज्यसभा सांसद पीटी उषा और क्रिकेटर मिताली राज भी ऐतिहासिक कार्यक्रम में मौजूद थे।
नौसेना की तरफ से जारी बयान में यह जानकारी दी गई है कि सफल रंगरूटों को उनके समुद्री प्रशिक्षण के लिए सीमावर्ती युद्धपोतों पर तैनात किया जायेगा। अधिकारियों ने इस बारे में कहा कि अग्निवीरों के इस पहले बैच में वे अग्निवीर भी शामिल हैं, जो इस साल 26 जनवरी को कर्तव्य पथ पर भारतीय नौसेना के गणतंत्र दिवस परेड दल के हिस्सा थे।
*Image used is only for representation of the story