दोस्ती की यूं तो कई मिसाल हमने देखी हैं, लेकिन केरल की महिलाओं ने जो अद्भुत कमाल कर दिखाया है, उसे दोस्ती के नाम पर याद रखा जाएगा। जी हां, केरल की सात महिलाओं ने अपनी दोस्त के लिए पानी की समस्या को दूर करने के लिए सीधे कुआं खोद डाला। दरअसल, केरल के पठानमथिट्टा में नारनमुझि में हर साल गर्मी के दिनों में पानी की समस्या जरूरत से ज्यादा होती है। ऐसे में वहां रहने वाले कई परिवारों की हालत पानी की कमी के कारण तकलीफ दे जाती है और वहां हमेशा ही 2000 लीटर पानी के लिए, निजी टैंकरों को भुगतान करने के लिए 1000 रुपए की जरूरत होती है। और जेसी नामक महिलाओं की तरह ही कई महिलाओं को कपड़े धोने के लिए भी लगभग 7 किमी दूर पम्पा नदी तक जाने के लिए 400 रुपये में एक ऑटो रिक्शा किराये पर लेना पड़ता है। लेकिन इन सारी समस्याओं का हल एक कुआं था, जो उनकी समस्याओं को सुलझा सकता था, सो सात महिला दोस्तों ने मिल कर 2 मार्च से इस काम को करना शुरू कर दिया। सात दोस्त मरियम्मा थॉमस, लीलम्मा जोस, उषा कुमारी, लिली केके, कोचूमल, रेजिमोल और अनु थॉमस ने इस काम को करने का निर्णय लिया। सबने मिल कर 7 मीटर तक खुदाई कर दी और आख़िरकार उन्हें पानी मिला, पथरीली जमीन होने के बावजूद सभी ने मिल कर इस चुनौती को अंजाम दिया। वाकई, मानना होगा कि इन सभी महिलाओं ने मिल कर दोस्ती के लिए जो एकता और प्यार दिखाया है, असल मायने में दोस्ती यही होती है।
*Image used is only for representation of the story