कर्नाटक में इस साल नारी सशक्तिकरण पर पूर्ण रूप से ध्यान दिया गया है और महिलाओं के लिए कई नयी सुविधाओं की घोषणा की गई है। दरअसल, वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए महिला कल्याण के लिए 46,278 करोड़ रुपये और बाल कल्याण के लिए 47,256 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं। कर्नाटक के मुख्यमंत्री बोम्मई ने 1,000 आंगनवाड़ी भवनों के निर्माण की भी घोषणा की है और साथ ही क्षेत्रों में स्वास्थ्य, शिक्षा और पोषण की गुणवत्ता में सुधार के लिए मान्यता प्राप्त सामाजिक स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं (आशा) कार्यकर्ताओं, आंगनवाड़ी, मध्याह्न भोजन और पुस्तकालयाध्यक्षों के मानदेय में 1,000 रुपये की वृद्धि की घोषणा की है।
बोम्मई ने कहा कि भूमिहीन खेतिहर मजदूरों, बुनकरों, मछुआरों, येलो बोर्ड टैक्सी चालकों और ऑटोरिक्शा चालकों के 1,032 लाख बच्चों को पूरा करने के लिए रायता विद्या निधि योजना के तहत 725 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं। साथ ही, 18-21 आयु वर्ग की लड़कियों को आश्रय प्रदान करने वाले अन्नुपालन गृहों को उपलब्ध कराये गए हैं। इसके अलावा, चार देखभाल संस्थाओं का निर्माण किया जाएगा, जिसके लिए 2 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं।