महिलाओं की सेहत के बारे में कम से कम बात की जाती है और इस तरफ ध्यान भी कम दिया जाता है। ऐसे में महिलाओं की सेहत को लेकर महाराष्ट्र सरकार ने तैयारी की है और यह बेहतरीन बात है। जी हां, नवरात्र के अवसर पर महाराष्ट्र सार्वजनिक स्वास्थ्य विभाग ने यह निर्णय लिया है कि वह इस वक्त कई महिलाओं के हेल्थ चेक अप पर फोकस करेंगे। महाराष्ट्र का सार्वजनिक स्वास्थ्य विभाग आगामी नवरात्रि उत्सव में तीन करोड़ महिलाओं का स्वास्थ्य परीक्षण करेगा।
इस बारे में राज्य के राज्य के सार्वजनिक स्वास्थ्य विभाग के मंत्री तानाजी सावंत ने कहा ने अपनी बात रखते हुए कहा है “हम महिलाओं के स्वास्थ्य की सुरक्षा के लिए एक विशेष अभियान चलाएंगे। इसके तहत विभिन्न स्वास्थ्य संबंधी परीक्षण किए जाएंगे। हमने इसके माध्यम से तीन करोड़ महिलाओं तक पहुंचने का लक्ष्य रखा है ”, अभियान में नगर निगम, आदिवासी विकास विभाग, महिला एवं बाल कल्याण विभाग, स्कूली शिक्षा विभाग और ग्रामीण विकास विभाग की भी भागीदारी होगी।
खास बात यह है कि यह अभियान रोजाना सुबह नौ बजे से दोपहर दो बजे तक चलेगा। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर विशेष स्वास्थ्य शिविर आयोजित किए जाएंगे, जहां वजन, ऊंचाई, हीमोग्लोबिन और रक्त शर्करा सहित अन्य की जांच की जाएगी।
वाकई में इस पहल से महिलाओं में अपनी सेहत को लेकर कुछ हद तक जागरूकता जरूर फैलेगी और उनके बीच हमेशा अपने स्वास्थ्य के चेक आप को लेकर भी सजगता बढ़ेगी, क्योंकि अमूमन परिवारों में हमेशा महिलाओं की सेहत पर या तो वह खुद ध्यान नहीं देती हैं या परिवार वालों की तरफ से कोई जांच नहीं करवाई जाती है, ऐसे में कई बार वह बड़ी बीमारी से ग्रसित हो जाती हैं और उनकी परेशानियां बढ़ने लगती हैं, इसलिए शुरुआती दौर से ही सजग रहना बेहद जरूरी है और इस तरह के पहल लगातार होते रहने चाहिए।