मध्यप्रदेश के शहर भिंड से यह खबर आई है कि 69 ग्राम पंचायतों में पीडीएस की दुकानें खुलने वाली है और सरकार इस बात का पूरा ध्यान रख रही है कि इसके जरिये वहां की महिलाओं के लिए रोजगार के विकल्प खुले। इन दुकानों में से एक तिहाई दुकानें महिलाएं संभालेंगी। इसके लिए, महिलाओं को अपने क्षेत्र के खाद्य नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता सरंक्षण विभाग में आवेदन देना होगा, जिसके बाद ये आवेदन सरकार द्वारा निश्चित किये जाएंगे।
बताया जा रहा है कि इन गांवों में फिलहाल कोई सरकारी राशन की दुकानें नहीं है, जिसकी वजह से यहां के लोगों को शहर या अन्य गांव तक राशन के लिए जाना पड़ता है। ऐसे में खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता सरंक्षण विभाग की ओर से जिले की 69 पंचायतों में पांच चरणों में नई दुकान खोलने का निर्णय लिया गया है। जो लोग दुकान खरीदना चाहते हैं उन्हें www.mrationmitra.gov.in पर 30 सितंबर तक ऑनलाइन आवेदन देने होंगे।
बताते चलें कि आदेश के अनुसार मध्यप्रदेश सहकारी सोसायटी अधिनियम 1960 की उपधारा (1) के अंतर्गत वर्गीकृत उपभोक्ता सोसायटी, विपणन सोसायटी, उत्पादक सोसायटी, संसाधन सोसायटी, बहुप्रयोजन सोसायटी, महिला स्वसहायता समूह, संयुक्त वन प्रबंधन समितियां इन दुकानों के लिए आवेदन कर सकती हैं। जैसा कि हमने पहले बताया कि दुकान की भागीदारी में एक तिहाई दुकानें महिला संस्थाओं या समूहों के लिए आरक्षित रहेंगी।
69 ग्राम पंचायतों में खोली जाने वाली इन सरकारी दुकानों के चलते महिलाओं को अपने ही गांव में रोजगार के विकल्प मिलेंगे, जो उन्हें आत्मनिर्भर बनाएंगे। यहां रहने वाली सिंगल मदर्स के लिए भी रोजगार पाने का यह एक अच्छा मौका है।
मध्य प्रदेश के शहर भिंड में 69 ग्राम पंचायतों में खुलने जाने वाली ये दुकानें अटेर जनपद के ग्राम नरीपुरा, जौरी ब्राह्मण, मनेपुरा, सिमराव, जनौरा, अम्लेड़ा, महापुर, गोपालपुरा, चौकी, खड़ेरी, नखलोली, विरगंवा पावई, मृगपुरा, सोरा, घिनोची, पिथनपुरा, भिंड जनपद के ग्राम ओझा, डूगरपुरा, अकाहा, खादरगऊ घाट, विजपुरी, मोतीपुरा, मडनई, मेहगांव जनपद के ग्राम जेतपुरा, कल्याणपुरा, केरोरा, खेरिया थापक, कृपे का पुरा, महाराजपुर, मुस्तरी, नीमगांव, परावन, प्रतापपुरा, सुरावली, तेजपुरा, डिडोना, हसनपुरा के अलावा गोहद जनपद के कनिपुरा, पडरयी, इकहारा, डांग, मदनपुरा, अतरसूमा, मखोरी, डांग छैंकुरी, खेरिया जल्लू, अंधियारीकलां, बनीपुरा, लहार जनपद के रुहानी सिंहपुरा छिदी, डूडा, अखदेवा, सोंसरा, शाहपुरा नंबर दो, कुरथर, खूजा, छान, हीरापुरा, मेहरा, विजयपुरा और रौन जनपद के ग्राम चाचीपुरा, दवरेहा जागीर, दोहई, कोट, लारौल, लोहचरा, नदना, सुरघान व बगियापुरा में खुलने जा रही है।