यह एक बेहतरीन कोशिश है कि केंद्र सरकार लगातार महिलाओं को रोजगार देने के नए-नए माध्यमों को ढूंढ रही हैं, ऐसे में राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के ग्रामीण अंचल से लेकर शहर तक की महिलाओं को उनके जीवन यापन के लिए जो सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं, वे काफी सराहनीय है। इसके तहत महिलाओं को विभिन्न कार्यक्रमों के जरिये जागरूक करके उन्हें रोजगार उपलब्ध कराया जा रहा है, ताकि वे आत्मनिर्भर बनी रहें और परिवार का पोषण कर सकें। और अच्छी बात यह है कि उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में इसकी बेहतरीन कोशिश दिखने भी लगी है, क्योंकि वहां स्वयं सहायता समूह को दीदी कैफे का नाम दिया गया है, जिनका उद्देश्य महिलाओं के लिए जीविका का इंतजाम करना है। खास बात यह है कि इस कैफे में स्वाद के साथ-साथ स्वास्थ्य और स्वच्छता का भी ख्याल रखा जा रहा है। अच्छी बात यह है कि इससे नगर निगम कार्यालय में आने वाले लोगों को सीधा लाभ मिल रहा है, क्योंकि यहां अब चाय और नाश्ते का भी प्रबंध हो सकेगा। उन्हें कहीं बाहर की दुकानों पर जाने की जरूरत नहीं होगी। इस कैफे का संचालन 10 महिलाओं द्वारा किया आया था। फिलहाल अच्छे स्नैक्स यहां उपलब्ध हैं। आगे चल कर और भी सूची बढ़ाने की योजना है। यह कैफे सुबह 10 बजे से लेकर शाम के 6 बजे तक संचालित होगा और अच्छी बात यह है कि प्लास्टिक का इस्तेमाल यहां नहीं होगा। साथ ही साथ यहां पर जल्द ही भोजन की भी सुविधा उपलब्ध होगी।
वाकई, यह एक अच्छी पहल है, जिससे महिलाओं को रोजगार मुहैया होगी और वे आत्मनिर्भर बनेंगी।
*Image used is only for representation of the story