उत्तर प्रदेश में एक नयी पहल की गई है, जी हां, पुलिस आवास निगम थाने पर आने वाली चोटिल महिलाओं के परीक्षण के लिए अलग कक्ष के निर्माण की योजना है। इसके साथ ही साथ थानों में महिलाओं के लिए 1244 प्रसाधनों का भी निर्माण हो रहा है। यह निर्देश उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर हो रहा है। जिलों की पुलिस लाइंस में पांच, आठ और ग्यारह मंजिलों की इमारतों का निर्माण भी हो रहा है, जहां पुलिसकर्मियों को सारी आधुनिक सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी। खास बात यह है कि पुलिस आवास निगम के स्थापना दिवस समारोह के दौरान एडीजी प्रकाश डी ने मीडिया को यह जानकारी दी है। यहां यह भी जानकारी दी गई है कि प्रदेश में निर्माणाधीन 97 फायर स्टेशन में से 25 प्रतिशत का निर्माण कार्य पुलिस आवास निगम के पास है, जो अन्य संस्थाओं से अधिक गुणवत्तापूर्वक और समय पर पूरा कर रहा है।
वाकई, यह एक जरूरी और महिला सुरक्षा के लिए उठाये गए ठोस कदमों में से एक कदम है।
*Image used is only for representation of the story