इस साल के लगभग सारे पर्व समापन पर हैं, जाहिर है दुर्गा पूजा से लेकर दिवाली तक आपने खूब एंजॉय होगा, ढेर सारी मिठाइयां खाई होंगी, ढेर सारी खरीदारी भी की होगी, ढेर सारे सोशल मीडिया पोस्ट और तस्वीरें भी ली होंगी, अब ऐसे में जबकि पर्व पूरे हो चुके हैं, आप अपने डायट को फिर से संतुलन करने की कोशिश कर रही होंगी, डिटॉक्स के घरेलू नुस्खा आजमा रही होंगी, लेकिन इन सबके बीच बेहद जरूरी है कि आप अपने महंगे फेस्टिव सीजन के लिए आपने जिन कपड़ों को काफी थीम को ध्यान में रख कर खरीदा है, अब उन्हें फिर से पूरी शिद्दत से वापस रखने का समय आ गया है, लेकिन इसके लिए आपको कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है, क्योंकि कई बार आप कपड़ों को गलत तरीके से रख देंगी, तो फिर आपके कपड़े की क्वालिटी खराब हो सकती है और अगली बार जब आप पहनने जा रही हों, तो आपका मूड ऑफ हो जाये, इसलिए कुछ जरूरी टिप्स ध्यान में रखें।
कपड़ों में लगे दाग-धब्बों को देख लें
दिवाली में ढेर सारी पार्टी हुई होगी, इसके बाद जरूरी है कि कपड़ों को वापस से संभाल कर रखने से पहले, उनके दाग धब्बों को जरूर देख लें, क्योंकि अगर यह धब्बे ज्यादा दिन के लिए रह गए, तो आपके कपड़ों को पूरी तरफ से खराब कर सकते हैं। जहां दाग लगे हैं, इस पर थोड़ा पाउडर लगा लें, तो इसके अलावा डिश वाशिंग से कपड़े साफ करें, फिर उसे ब्रश से साफ करें। लेकिन कपड़ों पर एक हल्के हाथों से सफाई करें।
अगर रफू की जरूरत है तो
यह भी बेहद जरूरी है कि अगर आपके महंगे कपड़ों में कहीं छोटी सी खरोच आ जाएं या दिवाली में अगरबत्ती या किसी चीज से जल गया हो, तो वहां पर रफू की गुंजाइश है तो उसे जरूर कर लें, ताकि आपके कपड़े सही रहें। साथ ही अगर जरूरत हो तो छोटी सी एंब्रोडरी की जा सकती है।
ड्राई क्लीनिंग हर कपड़े के लिए अच्छी नहीं
इस बात का भी ख्याल आपको रखने की जरूरत है कि ड्राई क्लीनिंग हर कपड़ों के लिए अच्छी नहीं होती है और बार-बार तो बिल्कुल नहीं करना चाहिए। इसलिए किसी भी कपड़े को वॉश में देने से पहले देख लें कि आपने उसे पिछली बार जब ड्राई वॉश के लिए दिया था। अगर अधिक अंतराल नहीं है, तो आपको फिर से नहीं देना चाहिए। साथ ही अच्छे से कपड़ों को हवा में सुखाने के बाद, उन्हें सही तरीके से फोल्ड करके, अखबार में लपेट कर या किसी कपड़े में लपेट कर रखें।
नमी वाली जगह से दूर स्टोर करें
महंगे कपड़ों के साथ एक परेशानी यह भी आती है कि कई बार इनके फैब्रिक्स आपस में चिपकने लगते हैं, लंबे समय तक फिर से इस्तेमाल न होने के कारण, तो इसलिए जरूरी है कि आप अपने ऐसी जगह, जहां नमी है, वहां बिल्कुल कपड़ों को न रखें। या फिर एक केमिकल डिसिकेंट का उपयोग करें।
मलमल के कपड़े हैं बेस्ट
आपके महंगे कपड़ों के लिए यकीनन सफेद मलमल के कपड़े बेहद अच्छे होते हैं। इससे आपके कपड़े खराब नहीं होंगे, किसी भी तरह से आपके कपड़ों पर लगा वर्क खराब नहीं होगा, बस आपको ध्यान रखना होगा कि आप जिस मलमल के कपड़ों का इस्तेमाल कर रही हैं, वह साफ-सुथरा हो।