हैकिंग केसेस की समस्या लगातार बढ़ रही है और महिलाओं को इस परेशानी को काफी झेलना पड़ रहा है, खासतौर से जब महिलाएं ऑनलाइन शॉपिंग करती हैं और उनका पूरा डेटा सामने आ जाता है, तो उन्हें काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। गौरतलब है कि हाल ही में ई कॉमर्स प्लैटफॉर्म के हैक होने की खबर सामने आई है, दरअसल महिलाओं के प्रोडक्ट से जुड़े एक ब्रांड, जो वुमन अपरेल में डील करता है, उसका लगभग 15 लाख ग्राहकों का डेटा हैक कर लिया गया है। इसकी पुष्टि एक रिपोर्ट में की गई है कि हैकर इस डेटा के बदले 500 डॉलर क्रिप्टो करेंसी मांग रहा है। यह पहली बार नहीं हुआ है कि हैकर्स ने कई जगहों पर डेटा बेचा है। व्हाट्स अप के जरिये भी यह काम काफी हो रहा है। वाकई में, इस दौर में फिलहाल जरूरी है कि किसी भी परिस्थिति में निजी जानकारी अपने बारे में किसी को भी देना सही नहीं है और न ही किसी अनजान नंबर से कॉल या एसएमएस आये तो इसे नजरअंदाज करना जरूरी है। साथ ही ऑनलाइन पर चलने वाली किसी भी धोखाधड़ी और लालच की चीजों से खुद को अलग रखें।
*Image used is only for representation of the story