महिलाओं के लिए हाइजीन की बात को दरकिनार किया जाता रहा है, कई जेनरेशन से महिलाएं स्वच्छ शौचालय की जरूरत को हासिल नहीं कर पाई हैं। खासतौर से वर्किंग क्लास महिलाएं इसकी वजह से परेशानी झेलती रही हैं। इस वजह से स्कूल या वर्किंग वुमेन का कई जगह से ड्रॉप आउट होता आया है, हमें इस बात का इल्म नहीं होता,लेकिन इसका असर महिलाओं की आर्थिक स्थिति पर भी पड़ता है,ऐसे में एक ऐसा वॉशरूम, जो महिलाओं के लिए दोस्त बना है, और जिसने महिलाओं की सुरक्षा के साथ स्वच्छता का ख्याल रखा है, कैसा है वह वॉशरूम, जानने के लिए देखिए यह पूरा वीडियो।