महिलाएं चाहें तो क्या नहीं कर सकती हैं, इन दिनों हर क्षेत्र में वे अपना बेस्ट दे रही हैं, ऐसे में हाल ही में मध्य प्रदेश की जो खबर सामने आ रही है कि देश में महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए कई तरह के प्रयोग किये जा रहे हैं और मध्य प्रदेश के इंदौर की महिलाओं ने भी एक नयी पहल की है, उन्होंने गैराज का काम अपने हाथों में लिया है। ये महिलाएं मोटरसाइकिल मैकेनिक बन गई हैं, जो एक कॉल पर आपकी गाड़ी के पास पहुंच जाएंगी और मोटरसाइकिल को ठीक कर देंगी। गौरतलब है कि पहले मोटरसाइकिल मैकेनिक का काम केवल पुरुष ही करते थे, लेकिन अब इंदौर की करीब 70 महिलाओं ने मोटरसाइकिल मैकेनिक की मुफ्त ट्रेनिंग समान सोसायटी द्वारा शुरू की है और आज वह आत्मनिर्भर बन गई हैं। इस सोसायटी ने पहल करते हुए अभी 70 महिलाओं को ट्रेनिंग दी है, इनमें से 20 से 25 महिलाएं मैकेनिक कॉल के आधार पर बंद पड़ीं मोटरसाइकिल के पास पहुंचकर इन्हें दुरुस्त कर देती हैं, इंदौर में इनके तीन स्थानों पर आउटलेट हैं। इस समान संस्था में फिलहाल सात लोग हैं, जिनमें प्रोफेसर से लेकर सोशल वर्कर और ऐसे कई प्रोफेशन के लोग साथ हैं। इस संस्था के तहत महिलाओं को ड्राइविंग का काम भी सिखाया गया है और अब प्रदेश का पहला महिला सर्विस सेंटर शुरू किया गया है, यहां महिलाएं ही काम करती हैं, जो गांवों और पिछड़े इलाकों से आई हैं। वाकई, उन्हें आत्मनिर्भर बनाने का इससे बेहतरीन तरीका और कुछ नहीं हो सकता था।
*Image used is only for representation of the story