इस साल हम भारत का 73 वां गणतंत्र दिवस मना रहे हैं, ऐसे में जो एक खबर सामने आई है, वह काफी खास है और वह इस लिहाज से कि इस साल 26 जनवरी को राजधानी दिल्ली में होने वाले गणतंत्र दिवस समारोह में महिलाओं की भागीदारी बढ़ने वाली है। जी हां, इसकी जानकारी अधिकारियों ने दी है कि राजधानी दिल्ली में आगामी गणतंत्र दिवस परेड में सीआरपीएफ की मार्चिंग और बैंड की सभी महिलाएं हिस्सा लेंगी। गौरतलब है कि यह दल वर्तमान में कर्तव्य पथ (राजपथ) पर 26 जनवरी के राष्ट्रीय कार्यक्रम के लिए पूर्वाभ्यास कर रहा है और इसे गणतंत्र दिवस 2023 के लिए केंद्र सरकार द्वारा निर्धारित 'नारी शक्ति' या महिला शक्ति के समग्र विषय के हिस्से के रूप में शामिल किया गया है।
बता दें कि केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल, देश का सबसे बड़ा अर्धसैनिक बल है, जिसके रैंकों में लगभग 3.25 लाख कर्मचारी हैं, 'महिला सशक्तिकरण' के विषय पर एक झांकी भी तैयार कर रहे हैं, जिसमें सभी केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ), एक वरिष्ठ सीआरपीएफ शामिल होंगी। वहीं सीआरपीएफ के अलावा, अन्य सीएपीएफ सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ), भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी), सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) और केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) हैं और इन सभी में महिला कर्मी शामिल हैं।
बता दें कि परेड जो भारत की सैन्य शक्ति और सांस्कृतिक समृद्धि को प्रदर्शित करती है, हर साल 26 जनवरी को इंडिया गेट के माध्यम से राष्ट्रपति भवन से लाल किले तक कर्तव्य पथ पर चलती है।
वाकई, यह दृश्य बेहद मोहक और यादगार लम्हा होगा, साथ ही सम्मानजनक भी होगा, जब महिलाओं को इस अंदाज में देखा जायेगा, जब वह देश को गौरवान्वित करेंगी।
*Image used is only for representation of the story