केंद्र और राज्य सरकार हर साल महिलाओं के लिए कई सारी योजनाएं बनाती हैं, लेकिन कई ऐसी महिलाएं हैं, जो सरकार की इन सुविधाओं से अनजान रहती हैं, ऐसे में सरकार ने फैसला लिया है कि वह महिलाओं के लिए एक हब का निर्माण करेंगी और 15 अगस्त तक इसका काम पूरा किया जाएगा। ज्ञात हो कि महिलाओं को उन्हें मिलने वाली योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए हर जिले में केंद्र सरकार ने हब बनाने की तैयारी की है। केंद्र सरकार ने इसके लिए 18 राज्यों के साथ केंद्र शासित प्रदेशों में हब बनाने का फैसला लिया है, जिसके लिए फंड जारी करने के साथ वहां पर इस काम को पूरा करने का निर्देश भी दिया गया है। दिलचस्प यह है कि यह हब पूरी तरह से महिला सशक्तिकरण के लिए काम करेगा। इसके साथ इन सभी हब में मौजूद अधिकारियों पर केंद्र और राज्य की योजनाओं के बीच तालमेल बैठाने की भी जिम्मेदारी होगी। इस हब का उद्देश्य यह होगा कि वह महिलाओं को केंद्र और राज्य की योजनाओं से अवगत कराने के साथ डिजिटल जानकारी देने का कार्य भी करें। इसके लिए नियमित बैठक आयोजित की जाएगी और तीन स्तर पर इसका काम महिलाओं को लाभ देने के लिए होगा और देश के सभी जिला, ब्लॉक, ग्राम पंचायत स्तर प महिलाओं को मार्गदर्शन और सहायता दी जाएगी। उल्लेखनीय है कि इन हब के जरिए 26 विशेषज्ञ मिलकर 8 विशेषज्ञों की टीम के तौर पर काम करेंगे, जो कि महिलाओं को सामाजिक सुरक्षा, शिक्षा, स्वास्थ्य सेवा, वित्तीय जानकारी के साथ अन्य तरह की जरूरी डिजिटल साक्षरता महिलाओं तक पहुंचाई जाएगी, साथ ही सरकार की योजना से जुड़ी हर छोटी-बड़ी जानकारी से भी महिलाएं अवगत होंगी। गौरतलब है कि सरकार की इस नई पहल से देश के हर राज्य और खासतौर पर ग्रामीण इलाकों की महिलाओं को उनके अधिकार और सरकार से मिलने वाली जरूरी सुविधाओं का लाभ बड़े स्तर पर मिल सकेगा।
*Image used is only for representation of the story