मध्य प्रदेश शासन द्वारा दिनांक 28 जनवरी 2023 को सम्पूर्ण मध्यप्रदेश में ’’मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना’’ लागू किया गया है और इसके अंतर्गत प्रतिमाह 1000 रुपये महिलाओं को दिए जाएंगे। इसका मुख्य उद्देश्य यही है कि यह महिलाओं के स्वास्थ्य एवं पोषण तथा आर्थिक स्वावलम्बन की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। ऐसे में इससे जुड़ी एक नयी बात यह हुई है कि अब जिले के प्रत्येक गांव, वार्ड स्तर पर एक लाड़ली बहना सेना गठित की जाएगी, जिसके अंतर्गत गांव की इच्छुक 23 से 60 आयुवर्ग की महिलाएं सदस्य होंगी। प्रत्येक गांव, जिसकी आबादी 1500 से कम है, ऐसे गांव में 11 महिलाएं सदस्य होंगी । ऐसे गांव जिनकी आबादी 1500 से अधिक है, वहां 21 सदस्यीय लाड़ली बहना सेना का गठन होगा। कुल सदस्य संख्या में कम से कम 50 प्रतिशत सदस्य मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना से लाभान्वित होंगे। गौरतलब है कि राज्य शासन के अनुसार ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों की महिलाओं को एक मंच उपलब्ध कराना होगा, जहां वे स्वयं के अस्तित्व और विकास की सोच को सुदृढ़ कर सकें। शासन की महिला कल्याण के लिए संचालित समस्त योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन एवं निगरानी, महिलाएं अपने मौलिक अधिकारों एवं कर्तव्यों के प्रति जागरूक हों एवं इनका उपयोग करने में वे सक्षम हों।
गौरतलब है कि इससे जुड़े प्रभारी एवं सहप्रभारी एक वर्ष तक अपने दायित्वों का निर्वहन करेंगे। उसके पश्चात लाड़ली बहना सेना के ही अन्य सदस्य प्रभारी एवं सहप्रभारी के रूप में मनोनीत होंगे। वाकई, महिलाओं के विकास और उत्थान के लिए यह एक अहम कदम है।
*Image used is only for representation of the story