महिलाएं इन दिनों अपनी रचनात्मकता को दर्शाने में कहीं से भी पीछे नहीं हट रही हैं, वे लगातार इसके लिए काम कर रही हैं। वे लगातार अपनी रचनाशीलता को दर्शा रही हैं। ऐसे में एक अनूठी मिसाल जो उन्होंने हाल के दिनों में दर्शाई है वह भी अनोखी बात है। जी हां, उत्तर प्रदेश के अमेठी के भावापुर गांव की महिलाएं गाय के गोबर से पेंट बनाने का काम कर रही हैं और अपने परिवार के लिए जीविकोपार्जन कर रही हैं। इसे बनाना इतना भी आसान नहीं है, इसको बनाने के लिए सबसे पहले हाई तक मशीन से पिसाई का काम होता है, फिर गर्म पानी में गोबर को घोला जाता है और फिर गोबर को पूरी तरह से साफ किया जाता है, उसके बाद उसे मशीन में गर्म करके सफेद पाउडर मिला कर उसे गर्म करके पेंट, प्राइमर और डिस्टेम्पर के रूप में तैयार किया जाता है। खास बात यह है कि यहां की कई स्वयं सेवी महिलाएं खुद मेहनत करके इस काम में जुट गई हैं और उन्हें जो भी समय अपने घर के कामों से मिलता है, उसमें वक़्त निकाल कर वह यह सब कर रही हैं। गौरतलब है कि यहां की महिलाओं का मानना है कि पहले उन्हें अपने ही परिवार की जरूरतों को पूरा करने के लिए कई लोगों से पैसे मांगने पड़ते थे या निर्भर रहना पड़ता था, लेकिन अब ऐसा नहीं हो रहा है, वे खुद काम कर रही हैं और अनूठी मिसाल बन रही हैं।