लगातार इस मुद्दे पर बातचीत हो रही है कि किस तरह से पूरे विश्व को जलवायु परिवर्तन से बचाया जाये, ऐसे में एक मुहिम भोपाल की महिलाएं चला रही हैं, जिसमें पॉलीथिन को पूर्ण रूप से अपने शहर को मुक्त कराना चाह रही हैं, लगभग 35 से 40 महिलाओं का समूह है, जो पुराने पड़े थैले को नया रूप देती हैं, साथ ही पर्यावरण का संरक्षण कर रही हैं, ये महिलाएं लगातार पौधे रोपण कर रही हैं। वे पिछले 15 साल से यह काम कर रही हैं। इस समूह का मूलमंत्र है जागरूक रहो, जागरूक करो। अपनी समिति का नाम इन्होंने कर्म महिला समिति रखा है। इन महिलाओं का एक ही सपना है कि शहर को किस तरह से पॉलीथिन से मुक्त बनाया जाए। ये महिलाएं खराब कपड़ों से बने थैले को लेकर कई ठेले वालों को देती हैं, ये जो भी बैग हैं, उन्हें बनाने का काम भी महिलाएं ही करती हैं, जिन्हें इस समिति की महिलाएं ही पैसे देती हैं, इनकी कोशिश इन महिलाओं को भी रोजगार देने की है। इन समिति की महिलाएं खराब पड़े प्लास्टिक के डिब्बे को भी कलाकृति के रूप में बदलने की कोशिश कर रही हैं।
वाकई, महिलाओं की तरफ से यह एक अनोखी पहल है, जिससे शहर में पर्यावरण संरक्षण अच्छी तरह से हो पायेगा, साथ ही शहर को प्रदूषण और जलवायु परिवर्तन से लड़ने में मदद मिल पायेगी।
*Image used is only for representation of the story