रेलवे ने महिलाओं की सुविधाओं को देखते हुए नया फैसला लिया है, जो पूरी तरह से उन महिलाओं के लिए काफी अच्छी खबर है, जो अपने बच्चों के साथ ट्रेन में सफर करती हैं, क्योंकि एक नयी सुविधा के अनुसार अब भारतीय रेलवे की तरफ से आरक्षित नीचे की बर्थ के साथ बेबी बर्थ की व्यवस्था की है। जो महिलाएं अपने बच्चों के साथ ट्रेन में सफर करती हैं, उनकी समस्याओं को देखते हुए सीट के साथ ही बेबी बर्थ बनाया गया है। यह सुविधा गर्भवती और पांच साल से कम उम्र के बच्चे के साथ सफर करने वाली महिलाओं को नीचे की बर्थ उपलब्ध कराने का प्रयास के तहत किया गया है। दरअसल, ट्रेन के आरक्षित बर्थ की चौड़ाई काम होती है, जिसके कारण महिला को छोटे बच्चों के साथ सफर करने में परेशानी होती है।
गौरतलब है कि रात के समय में सफर करते हुए ऐसी कई महिलाएं हैं, जो सो नहीं पाती हैं, इसलिए महिला के लिए अब आरक्षित नीचे की बर्थ के साथ बच्चे के बर्थ की व्यवस्था की गई है, साथ ही इस बात का भी ध्यान रखा गया है कि बच्चा बर्थ से नीचे न गिरें। खास बात यह भी है कि रेलवे बच्चे की बर्थ के लिए कोई अतिरिक्त किराया नहीं लेगा। इसके लिए आरक्षण टिकट लेने के समय पांच साल से कम उम्र के बच्चों के नाम का फॉर्म भरना होगा और बेबी बर्थ मिल जाएगा। अभी लेकिन कुछ परीक्षण जे तौर पर कुछ ट्रेन में इसे लगा दिया गया है। जानकारी के अनुसार लखनऊ मेल में दो बर्थ की व्यवस्था की गई है। इस ट्रेन के एसी थ्री में दो बर्थ के साथ बेबी बर्थ बनाया गया है। खबर है कई जल्द ही अन्य ट्रेनों में भी बेबी बर्थ की सुविधा मुहैया करा दी जायेगी।
*Image used is only for representation of the story