कहते हैं खुद को शिक्षित करने की कोई उम्र नहीं होती और उषा साहू ने इसे करके दिखाया हैं। जी हां, उषा साहू एक ऐसी शख्स हैं, जिन्होंने भाषा को अपनी ताकत बनायी। दरअसल, उनको अंग्रेजी बोलने में दिक्कत थी, लेकिन उन्होंने इस भाषा से मुंह फेरने की बजाय, इससे दोस्ती कर ली। उन्होंने अंग्रेजी सीखने के लिए बाकायदा कोर्स किया और उन महिलाओं के लिए लैंग्वेज कोर्स शुरू किया, जो भाषाएं सीखना चाहती हैं और अपने हुनर से कमाई का जरिया खोजना चाहती हैं, हालांकि कोविड के दौरान उनके बिजनेस को ठेस पहुंची, लेकिन उनके हौसले को उन्होंने बुलंद रखा। लॉकडाउन के दौरान सिर्फ दस दिन में उन्होंने पूरे जोश के साथ फिर से ऑनलाइन लैंग्वेज लर्निंग कोर्स 'स्किल लाइव' की शुरुआत की और महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए एक मिशन की शुरुआत की। अपनी हौसले से भरी मुस्कान के साथ कैसे उषा साहू ने इस कहावत को पूरा करके दिखाया कि 'जहां चाह वहां राह', जानने के लिए देखिए ये पूरा वीडियो।