अगर आपको भी टॉयलेट में स्मार्ट फोन ले जाने की आदत है, तो यह आपकी सेहत के लिए खतरनाक साबित हो सकती है। जी हां, नॉर्डवीपीएन ने इसे लेकर एक रिसर्च की है। इसमें ज्ञात हुआ है कि 10 में से 6 लोग अपने फोन को बाथरूम में लेकर जाते हैं। अपने बाथरूम की टॉयलेट सीट पर बैठकर वे फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम के साथ अन्य सोशल मीडिया अकाउंट का इस्तेमाल करते हैं। यह चौंकाने वाली रिपोर्ट हैं कि 61.6 प्रतिशत लोगों ने इसे स्वीकार किया है कि वे बाथरूम में स्मार्ट फोन का इस्तेमाल करने की प्रक्रिया का हिस्सा हैं। दूसरी तरफ 24 प्रतिशत के करीब लोगों ने यह स्वीकार किया है कि वे बाथरूम में स्मार्ट फोन का इस्तेमाल अपने दोस्तों को मैसेज करने के लिए करते हैं, वहीं 33 प्रतिशत के करीब के लोगों का मानना है कि बाथरूम में मोबाइल फोन का इस्तेमाल वे करंट अफेयर्स को पढ़ने के लिए करते हैं। कई लोग ऐसे भी हैं जो कि बाथरूम में फोन पर बात भी करते हैं। ज्ञात हो कि इसका सीधा असर सेहत पर पड़ता है। इस तरह से बाथरूम में स्मार्ट फोन का इस्तेमाल करने से खराब बैक्टीरिया शरीर में पहुंचते हैं। बाथरूम में मौजूद बैक्टीरिया और कीटाणु हाथ के जरिए स्मार्ट फोन पर चिपक जाते हैं, फिर यही बैक्टीरिया आंख, मुंह और नाक के जरिए पूरे शरीर पर हमला करते हैं। यह जानकर हैरानी होगी कि मोबाइल फोन की स्क्रीन पर बैक्टीरिया और कीटाणु 28 दिनों तक मौजूद रहते हैं। वाकई, इस रिपोर्ट से यह समझने की जरूरत है कि स्मार्ट फोन का कब और कहां इस्तेमाल किया जाना चाहिए, वरना यह सेहत पर बुरा प्रभाव डाल सकती है।