ट्रेंड्स
ट्रेंड के साथ कॉर्डिनेट करना है तो को-ऑर्ड आउटफिट से अच्छा कुछ भी नहीं !
स्टाइल में अगर मैचिंग का मैजिक रहे, तो स्टाइल में चार-चांद लग ही जाते हैं, कुछ ऐसा ही कमाल को-ऑर्ड (co-ord) सेट्स ने कर दिया है। जी हां, इन दिनों ऑफिस, पार्टी, ट्रैवलिंग हर जगह ही इसे पसंद किया जा रहा है, तो हम आज आपको ऐसे ही कुछ को-ऑर्ड (co-ord) सेट्स आउटफिट्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आप किसी भी ओकेजन में आसानी से पहन सकती हैं और इसमें आप कमाल लगेंगी।
अनुप्रिया वर्मा | जून 01, 2023