गर्मियों का मौसम आने के साथ अलमारी में ऐसे कपड़ों की गिनती बढ़ जाती है, जो कि फैशन के साथ गर्मी से राहत भी दिलाएं। यही वजह है कि शॉर्ट्स ड्रेसज गर्मी में फैशन ट्रेंड बन जाते हैं, क्योंकि शॉर्ट ड्रेस कॉटन, शिफॉन और जॉर्जेट के साथ सिल्क के फैब्रिक में भी आसानी से कम कीमत में बाजार में मिल जाती हैं, लेकिन इस बार आप अपने घर की अलमारी में मौजूद शॉर्ट्स ड्रेसेस के साथ कई सारे अलग-अलग स्टाइल को अपना सकती हैं। आइए जानते हैं विस्तार से कि कैसे आप शॉर्ट्स ड्रेसेस के साथ अपने स्टाइल को पहले से ज्यादा आकर्षित बना सकती हैं।
मिडी स्कर्ट्स

मिडी स्कर्ट्स का चलन गर्मी के मौसम में सबसे अधिक देखा जाता है। आप भी इस अपने शॉर्ट ड्रेस के साथ इसे मिलाकर एक ट्रेंडी स्टाइल बना सकती हैं। इसके लिए आप काले, सफेद, नीले रंग के साथ फ्लोरल प्रिंट वाले मिडी स्कर्ट्स के साथ शॉर्ट ड्रेस को कैरी कर सकती हैं। इसके साथ अपने स्टाइल को बढ़ाने के लिए अपनी शाॅर्ट ड्रेस को मिडी स्कर्ट्स के साथ टक-इन करके स्नीकर्स और प्रिटेंड इयररिंग्स के साथ पूरे लुक में चार चांद लगा सकती हैं।
मिनी स्कर्ट्स के साथ शॉर्ट ड्रेस

मिनी स्कर्ट्स के साथ ज्यादातर महिलाएं टॉप पहनना पसंद करती हैं, लेकिन आप टॉप के बदले अपनी शॉर्ट ड्रेस को पहन सकती हैं। अगर आपके पास ऐसी कोई शॉर्ट ड्रेस है, जिसकी लंबाई कम है और आप उसे पहनने में असहज महसूस कर रही हैं, तो मिनी स्कर्ट्स आपके स्टाइल को निखारने में मदद करेगी और शूज के साथ आप अपने स्टाइल में कूल लुक वाला फैक्टर भी ला सकती हैं। इसलिए जरूरी है कि आप अपनी पसंद के रंगों के आधार पर प्रिंट वाले एक या दो मिनी स्कर्ट जरूर अलमारी में रखें।
हॉट पैंट्स

गर्मियों में डेनिम स्टाइल वाले हॉट पैंट्स काफी इस्तेमाल किए जाते हैं, जो कि शॉर्ट ड्रेस के साथ आपको एक स्टाइलिश लुक देती हैं। वो भी ऐसी खास शॉर्ट ड्रेस के साथ जो कि फ्लोरल डिजाइन की होती हैं, जिसका फायदा यह होता है कि हॉट पैंट्स के साथ ऐसी ड्रेस आपको शानदार लुक देती है और आपके लुक में वॉउ फैक्टर जोड़ देती है।
शॉर्ट वन पीस ड्रेस

शॉर्ट वन पीस ड्रेस का चयन करके आप किसी भी पार्टी में अपने स्टाइल में ग्लैमर का तड़का लगा सकती हैं। अगर आप छुट्टी में कहीं घूमने की योजना बना रही हैं, तो कॉटन या फिर लिनन फैब्रिक के शॉर्ट वन पीस ड्रेस और शूज एक स्टाइलिश लुक देगा। वहीं ऑफिस के लिए शॉर्ट वन पीस ड्रेस स्काफ के साथ आप स्टाइल कर सकती हैं।
शर्ट ड्रेस

फैशन में शर्ट ड्रेस एक नए स्टाइल की तरह आया है। इस शर्ट ड्रेस में कॉलर के साथ जेब भी होते हैं। शर्ट ड्रेस की खूबी यह है कि आप इसे अपनी पसंद की बेल्ट के साथ स्टाइल कर सकती हैं, जैसे-लेदर बेल्ट या फिर फैब्रिक बेल्ट शर्ट के साथ शर्ट ड्रेस का पूरा लुक उठाया जा सकता है। वहीं अगर फैब्रिक की बात करें, तो शर्ट ड्रेस में गर्मी के लिए खास तौर पर डेनिम, खादी, रेयॉन, कॉटन के साथ जॉर्जेट काफी पसंद किए जाते हैं। साथ ही शर्ट ड्रेस को ब्लू जींस या फिर लेगिंग्स के साथ भी आप कैरी कर सकती हैं।