गर्मी का मौसम आने के साथ अपने साथ कई सारी स्टाइलिश एक्सेसरीज भी लेकर आता है। गर्मी के मौसम की खूबी यह है कि आप फैशन के मामले में कई तरह के प्रयोग भी कर सकती हैं। नए स्टाइल के साथ आप पुराने स्टाइल में भी नया तड़का मारकर उसका इस्तेमाल अपने लुक को यूनिक बनाने के लिए कर सकती हैं और आपके स्टाइल में चार चांद लगाने का काम एक्सेसरीज करते हैं। जी हां, बाजार में इन दिनों एक नहीं, बल्कि लाखों तरह के यूनिक और स्टाइलिश एक्सेसरीज हैं, जिससे आप खुद को स्टाइल कर सकती हैं। आइए जानते हैं विस्तार से।
हैट्स का इस्तेमाल करना न भूलें
गर्मी के मौसम में कई सारी ऐसी स्टाइलिश एक्सेसरीज के बारे में हम आपको जरूर बताएंगे, लेकिन इस बीच अगर स्टाइल की बात की जाए, तो इस मौसम में स्टाइलिश और कूल दिखने के लिए हैट्स को भला कैसे भूला जा सकता है। अपने किसी भी बेसिक के ड्रेस के साथ आप ब्लैक, व्हाइट और या फिर अपनी पसंद के कूल रंग के साथ हैट्स और कैप को ट्राई कर सकती हैं। यकीनन यह आपके पूरे लुक को स्टाइलिश बना देगा। गर्मी के मौसम में हैट्स का ट्रेंड पुराना नहीं होता है।
स्कार्फ आपके स्टाइल में लगा देगा चार चांद
जी हां, स्कार्फ का फैशन गर्मी के मौसम में काफी ट्रेंड करने लगता है। ऐसे में बाजार में भी आपको कई तरह और कई रंग के स्कार्फ आसानी से मिल जाते हैं आप स्कार्फ को भी एक्सेसरीज की तरह इस्तेमाल कर सकती हैं। फिर चाहे वह बालों के लिए हो या फिर आपके गले पर टाई जैसा। स्कार्फ आपके लिए फैशन और धूप से बचने का सबसे अच्छा जरिया बन सकती हैं। गर्मी के मौसम में प्रिटेंड और फूलों के प्रिंट के साथ पोलका डांट वाले स्कार्फ आपको नायाब लुक देंगे। आप हर मौसम में स्कार्फ को कैरी कर सकती हैं। आप अपने किसी भी तरह के स्टाइल के साथ प्लेन और प्रिंटेड ड्रेस के साथ भी स्कार्फ कैरी कर सकती हैं। आप अपने पुराने स्कार्फ के कलेक्शन का इस्तेमाल भी फिर से कर सकती हैं। प्लेन ड्रेस के साथ प्रिंटेड और कलरफुल स्कार्फ आपके लुक को दमका देगा।
सनग्लासेस से बनेगी बात
गर्मी के मौसम में सनग्लासेस के बिना आपका पूरा लुक अधूरा है। इसकी एक वजह यह है कि गर्मी के मौसम में बाहर यात्रा करने के दौरान धूप से आंखों की सुरक्षा करने के लिए सनग्लासेस काफी काम आते हैं। इन दिनों बाजार में ओवरसाइज्ड सनग्लासेस का बड़ा ही क्रेज चल रहा है। इस तरह के सनग्लासेस स्टाइलिश लगने के साथ एक तरफ जहां आपकी आंखों की रक्षा करते हैं, वहीं दूसरी तरफ ओवरसाइज होने के कारण आंखों के साथ चेहरे को भी काफी हद तक धूप से सुरक्षित करते हैं। हमेशा आपको सनग्लासेस लेते समय कुछ बातों का जरूर ध्यान रखना है। धूप के लिए सनग्लासेस का उपयोग किया जाता है। धूप के चश्मे के कई प्रकार होते हैं, जैसे कि इंडेक्स प्लास्टिक्स, ग्रेडियेन्ट टिन्ट, फोटोक्रोमेटिक्स और पॉलीकार्बोनिट्स। आप जब भी सनग्लासेस लेने जाए, तो फ्रेम लेते समय एक बार उसकी गुणवत्ता की जांच जरूर करें। याद रखें कि कभी-भी खुद को स्टाइल के साथ प्रस्तुत करने के लिए खराब गुणवत्ता वाले फ्रेम का उपयोग न करें। हमेशा सनग्लासेस लेते समय डिजाइन और कीमत के साथ स्टाइल और सनग्लासेस की गुणवत्ता का भी पूरी तरह से ध्यान रखें।
लेयर्ड नेकलेस और ब्रेसलेट
गर्मी के मौसम में भारी ज्वेलरी पहनने से मन कतराता है, क्योंकि कई बार भारी होने के कारण गले और हाथ पर ज्वेलरी के कारण लाल निशान आ जाते हैं। ऐसे में जरूरी है कि आप लेयर्ड नेकलेस और ब्रेसलेट का इस्तेमाल करें। इस तरह के नेकलेस पहनने में काफी हल्के होते हैं, लेकिन ये आपके पूरे लुक को आलीशान बना देते हैं। छोटे से पेंडेंट के साथ पतली चेन वाले लेयर्ड नेकलेस बहुत ही खूबसूरत दिखाई पड़ते हैं। इसे आप किसी भी तरह के आउटफिट के साथ पहन सकती हैं। यहां तक कि गर्मी में सिंपल से शर्ट लुक के साथ भी लेयर्ड नेकलेस काफी सुंदर दिखाई पड़ते हैं। आप अपने इन लेयर्ड नेकलेस के साथ मिलता- जुलता ब्रेसलेट भी पहन सकती हैं और इसके साथ अगर आप रिंग पहनती हैं, तो यह आपके समर लुक में आग लगा देगा। आप लेयर्ड नेकलेस और ब्रेसलेट के साथ खुद के लि हूप इयररिंग्स भी प्लान कर सकती हैं। छोटे और साधारण से दिखने वाले हूप इयररिंग्स आपके लुक को परफेक्ट बनाने का काम करता है। हूप इयररिग्स काफी हल्के होते हैं। छोटे और बड़े कई तरह के साइज में हूप इयररिंग्स विभिन्न शैलियों में आते हैं। आप इस तरह के इयररिंग्स को किसी भी तरह के आउटफिट के साथ पहन सकती हैं। सिल्वर और गोल्ड रंग के सिंपल से दिखने वाले इयररिंग्स भी आपके लुक के लिए परफेक्ट साबित हो सकते हैं।
हेयर बैंड्स से पाए नया लुक
गर्मी के मौसम में बालों को खुले रखने की बजाय लोग अक्सर इसे बांध कर रखना पसंद करते हैं। ऐसे स्थिति में आपके बालों को स्टाइलिश लुक देने का कान हेयर बैंड्स और हेयर क्लिप करते हैं। कई सारे ऐसे छोटे स्कार्फ भी बाजार में आते हैं, जिनका उपयोग आप हेयर बैंड्स के तौर पर कर सकती हैं। गर्मी के मौसम के लिए बाजार में कई तरह के प्रिटेंड और कलरफुल बैंड्स मौजूद हैं। इसके सहारे आप अपने बालों को बन लुक या फिर चोटी लुक दे सकती हैं या फिर पोनी स्टाइल नें भी बालों को हेयर ब्रेंड के साथ सजा सकती हैं या फिर अपने बालों को और अधिक स्टाइल देने के लिए आप हेयर ब्रैंड को सिर पर बांधकर बालों के नीचे नॉट लगाकर इसे सेट कर सकती हैं और यह सभी लुक आपके पूरे लुक का लेवल और बढ़ा देंगी। आप यह भी कर सकती हैं कि अपने इन बैंड्स को गले या फिर गर्दन पर रखकर इसे कर्वर करते हुए ढीली सी गांठ के साथ स्टाइलिश लुक दे सकती हैं। इतना ही नहीं बाजार में आपको बो लुक वाले कई सारे हेयर बैंड कम कीमत में मिल जाते हैं, लेकिन आप मोटे फैब्रिक के कपड़े से भी खुद के लिए बो बैंड बना सकती हैं। आप इसके लिए रिबन को दोनों तरफ से गोल-गोल घुमाते हुए लपेट लें और फिर सेंटर में एक नॉट बांध लें और इस तरह से आप अपने लिए बो लुक तैयार कर लेती हैं।
गर्मी में हैंडबैग से खुद को करें स्टाइल
हैंडबैग के साथ आप अपने लुक में ऐक्सेसरीज का एक और सितारा जोड़ सकती हैं। स्लिग बैंग या फिल लंबे हैंडबैग का चलन कभी पुराना नहीं होता है। आप अपनी जरूरत के हिसाब से इन दोनों तरह के बैग का इस्तेमाल अपने पूरे लुक के साथ कर सकती हैं। इस तरह के बैग आपके गर्मी के लुक को काफी क्लासी बना देते हैं, लेकिन बैग को लेकर हमेशा यह ध्यान रखें कि आप ऐसा बैग लेकर आएं, जो आपके आउटफिट से मिलता हो। आप इसके साथ यह भी कर सकती हैं कि काला, सफेद और ब्राउन रंग के बैग ले सकती हैं। यह तीनों रंग भी आपके किसी भी तरह के आउटफिट लुक के साथ जरूर तालमेल बिठा लेंगे। यह भी ध्यान रखें कि गर्मी के मौसम में पानी की बोतल के साथ आपके पास कई सारे जरूरी सामान होते हैं, ऐसे में जरूरी है कि अगर आप बैग खरीद रही हैं, तो इस बात का ख्याल रखें कि उसका स्ट्रैप्स मजबूत हैं या नहीं। अगर आप खुद के लिए बड़ा बैग ले रही हैं, तो यह ध्यान रखें कि कंधों पर आपको दर्द महसूस न हो ऐसे स्ट्रैप्स वाला मजबूत बैग ही खरीदें। याद रखें कि स्टाइल के साथ अपने कंफर्ट को नजरअंदाज न करें।
फुटवेयर से आपका पूरा लुक बनेगा परफेक्ट
फुटवेयर भी आपके लुक में प्रमुख भूमिका निभाता है। गर्मी के मौसम में फ्लावर प्रिंट वाले स्लीपर काफी पसंद किए जाते हैं। कॉलेज और दफ्तर के लिए स्लीपर काफी सहज लगते हैं। गर्मी के मौसम में फुटवेयर हर कोई पहनना पसंद करता है। जिन महिलाओं के पैरों में अधिक पसीना आता है, उनके लिए ओपन फुटवेयर सही पर्याय बनकर आता है। आप अपने पैरों की सुंदर बनाने के लिए स्लीपर का इस्तेमाल कर सकती हैं।