गणेशोत्सव, तीज के साथ ही त्यौहार की शुरुआत हो चुकी है, ऐसे में घर में पकवानों के साथ-साथ अमूमन हमारा ध्यान नहीं जाता है, लेकिन हमें फेस्टिव मूड के अनुसार अपने लुक पर भी जरूर ध्यान देना चाहिए, तो आइए जानते हैं कि कैसे कर सकती हैं आप कम बजट में भी अपने वार्डरोब में स्टाइलिश लुक अपना सकती हैं।
कफ्तान
इन दिनों कफ्तान वाले ड्रेसेज काफी पसंद किये जा रहे हैं, इन ड्रेसेज की अच्छी बात यह है कि आप इसे दोनों अंदाज में पहन सकती हैं, आप चाहें तो कई तरह के आकर्षक अंदाज वाले कफ्तान बनवा सकती हैं या लांग कफ्तान खरीद भी सकती हैं, आजकल कई स्टाइलिश फैशनेबल वाले कफ्तान दर्शकों को पसंद आते हैं, यह आपको एथिनिक लुक भी देंगे और साथ ही फ्यूजन अंदाज भी। फेस्टिवल के अनुसार, जो भी वाइब्स होगी, उससे यह अच्छी तरह से मेल खायेगी, फ्लोरल के साथ गोल्डन रंग के कॉम्बिनेशन वाली ड्रेस बेहद अच्छी फबती है इस ड्रेस पर। एम्ब्रोडरी के साथ हल्के कलर्स भी अच्छे लगते हैं।
प्रिंटेड साड़ी और कुर्ता
भारत का अपना मेक इन इण्डिया के अंतर्गत देखें, तो ऐसे कई प्रिंट्स हैं, जो काफी लोकप्रिय रहे हैं और खासतौर से फेस्टिव सीजन में प्रिंट्स वाली साड़ियां गजब की आकर्षक लगती हैं, सिल्क साड़ियों पर जब आप प्रिंट्स देखते हैं, जिनमें मधुबनी पेंटिंग्स और ऐसे कई प्रिंट्स होते हैं, उन्हें आप प्रिंटेड साड़ियों के रूप में पहन सकती हैं और कॉन्ट्रास्ट ब्लाउज या क्रॉप टॉप के साथ इसे आप खास अंदाज में पहन सकती हैं। कुर्तों में भी यह स्टाइल अच्छी लगेगी, आप एक बार आजमाकर देखें।
कलरफुल दुपट्टा
आप चाहें तो एक बेस्ट अंदाज अपने लुक को अलग करने का यह भी हो सकता है कि आप कलरफुल दुपट्टा को सबसे अधिक फोकस करें, फिर किसी सिंपल सूट या अनारकली के साथ आप सिर्फ कलरफुल दुपट्टा या मल्टी कलर दुपट्टा फ्लॉन्ट कर सकती हैं। साथ ही कानों में बड़े झुमके के साथ आप नो मेकअप लुक भी रखेंगी तो आपको यह अलग ही अंदाज देगा।
सिम्पल घाघरा विद टॉप
एक बार फिर से सिम्पल घाघरे ने फैशन की दुनिया में पहचान बना ली है, घाघरा के साथ एक बार फिर से लांग टॉप पहनना पसंद कर रही हैं लड़कियां, ग्रीन कलर में खासतौर से लड़कियां इसे पहनना पसंद करती हैं, अगर आपके पास पहले से भी कोई सिम्पल घाघरा है, तो आप उसको किसी अच्छे लॉन्ग टॉप के साथ पेयर आप कर सकती हैं। यह आपको मॉर्डन और ट्रेडिशनल दोनों ही लुक देगा। इसके साथ आप एसेसरीज जितना कम वेयर करेंगी, आपके लुक को वह उतना ही एन्हांस करेगा।
मोनोक्रोम लुक
इन दिनों मोनोक्रोम लुक भी लड़कियां पसंद करती हैं, सिंपल होते हुए भी जिस तरह से यह एलिगेंट लुक देता है, यह मोनोक्रोम लुक कमाल लगता है, इस लुक की खासियत यही है कि यह ट्रेडिशनल लुक को फिर से फैशनेबल बना देता है और साथ ही यह फैशन कोशेंट को भी रीडिफाइन करता है। साड़ी और कुर्ता दोनों ही स्टाइल में यह अच्छे लगेंगे।