विंटर फैशन यानी की सर्दियों के मौसम में हम अपने फैशन की अलमारी को कई तरह के रंग और स्टाइल से आकर्षित बना सकती हैं। ठंड का मौसम आते ही कई सालों से इस्तेमाल किए हुए वुलेन के स्वेटर भी स्टाइलिश लुक देते हैं। ठीक इसी तरह बीते कई सालों में फैशन की दुनिया में वूलन स्टाइल के मामले में सबसे अधिक पसंद किया जा रहा है। आइए विस्तार से जानते हैं कि कैसे विंटर फैशन में आप वूलन से अलग-अलग तरह के स्टाइलिश लुक को अपना सकती हैं।
वूलन ड्रेस स्टाइल
कैजुअल वियर से लेकर किसी खास पार्टी के लिए आप वूलन के ड्रेस का चुनाव कर सकती हैं। आप फ्लोरल डिजाइन के वूलन ड्रेस को अपनी पहली पसंद बना सकती हैं। साथ ही आप गहरे रंगों का इस्तेमाल भी खुद को स्टाइलिश दिखाने के लिए कर सकती हैं। दिलचस्प यह है कि वूलन के शॉर्ट और लंबे ड्रेस आपके लुक में चार चांद लगा देते हैं और इस तरह के ड्रेस के साथ आप जैकेट कैरी करती हैं, तो आप अपने स्टाइल को एक पायदान और आगे लेकर जा सकती हैं।
वेलवेट ड्रेस
वूलन के साथ आप वेलवेट ड्रेस को भी अपने स्टाइल की अलमारी में खास जगह दे सकती हैं। खास तौर पर नाइट पार्टी लुक के लिए वेलवेट ड्रेस आपके लुक को सबसे स्टाइलिश बना देता है। वेलवेट की खूबी यह है कि आप ठंड के मौसम में वेलवेट की ड्रेस, कुर्ती, शर्ट और जैकेट किसी भी तरह के पहनावे से खुद के स्टाइल कर सकती हैं। आप इसमें अपनी पसंद के रंगों का भी चुनाव कर सकती हैं। लेकिन वेलवेट में सबसे अधिक मैरून , ग्रीन और ब्लैक रंग की मांग सबसे अधिक मानी जाती है।
वूलन हाई नेक ड्रेस
इस तरह के ड्रेस की सबसे बड़ी खूबी यह होती है कि गर्दन को कवर करने के साथ यह आपके लुक को अलग स्तर पर लेकर जाता है। इसके साथ आपको अधिक ज्वेलरी भी पहनने की जरूरत नहीं है। सिर्फ ईयररिंग के साथ आप अपने हाई नेक ड्रेस को और भी स्टाइलिश बना सकती हैं।
वूलन सूट
शादी का माहौल हो या फिर दफ्तर के लिए आप अपने लुक को वूलन सूट से स्टाइल कर सकती हैं। स्टाइलिश और ग्लैमरस दिखने के लिए वूलन के सूट और कुर्ता आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प साबित हो सकते हैं। आप इसमें खास तौर पर कश्मीरी लाइटवेट फैब्रिक सूट का चुनाव कर सकती हैं। आप अपने सूट लुक के लिए शॉल का इस्तेमाल कर सूट को परफेक्ट लुक दे सकती हैं। एम्ब्रॉयडरी और प्लेन सूट के साथ आप चेक वाले वूलन सूट के साथ कैजुअल आउटिंग का आनंद उठा सकती हैं।
वूलन स्वेटर, जैकेट और कार्डिगन
सर्दियों के दौरान स्टाइल के लिहाज से पुराने स्वेटर और कार्डिगन्स को फिर से आप अपनी अलमारी से बाहर निकाल सकती हैं। आप किसी भी शर्ट या फिर टीशर्ट के साथ इसे स्टाइल कर सकती हैं। ट्राउजर और जींस के साथ भी कार्डिगन और स्वेटर की खूबसूरती अधिक बढ़ जाती है।कार्डिगन की खूबी यह है कि यह ठंड से बचाने के साथ शरीर के लिए काफी वार्म होते हैं। क्रॉप्ड जैकेट भी आपकी पसंद का हिस्सा इस दौरान बन सकती है। यह सबसे अधिक जीन्स के साथ पहने जाते हैं।