इन दिनों लगातार जलवायु परिवर्तन को देखते हुए इस बात पर लोग काफी ध्यान दे रहे हैं कि हम किस तरह से सस्टेनेबल चीजों का इस्तेमाल कर सकते हैं। ऐसे में आपके वॉडरोब में ऐसी चीजें होनी ही नहीं चाहिए, जिन्हें बार-बार खरीदने की जरूरत हो, बल्कि ऐसी चीजें, जो एक रहते हुए भी कई तरीकों से इस्तेमाल हो सकें, उन्हें खरीद कर रखना आपके लिए अच्छा होगा, तो आइए जानें उन पांच चीजों के बारे में।
बेसिक्स
आपके पास बेसिक्स की चीजें होनी ही चाहिए, जैसे आपके पास अगर सफेद रंग और ब्लैक रंग की टी शर्ट्स, शर्ट्स हो, साथ ही स्पैगटी भी खरीद लें, फिर इन्हें अलग-अलग अंदाज में स्टाइल कर सकती हैं। जींस के एक से दो पेयर और कुछ कलरफूल पैंट्स भी अच्छे रहेंगे। एक दो अच्छे ब्लेजर्स भी आपके पास होना चाहिए। ये चीजें जब आपके पास होंगी, तो हर दिन के लिए क्या पहनूं वाली फीलिंग आपको हमेशा नहीं सताएगी। साथ ही आपके अकाउंट में भी पैसे बने रहेंगे। पर्यावरण भी अच्छा रहेगा।
बैग्स
आपके पास अगर दो से तीन स्टाइलिश बैग्स हैं, तो आप इन्हें बेहद अच्छे तरीके से हर ड्रेसेज और लुक्स के साथ स्टाइल कर सकती हैं। एक टोटे बैग्स, एक क्लच या पर्स आपके पास होने ही चाहिए। इसमें आपके पास जितने कॉन्ट्रास्ट कलर होंगे, अच्छे लगेंगे, एक बैग ऐसा भी जरूर हो, जो ट्रेडिशनल वेयर पर भी मैच करें। एक बैग ऐसा हो, जो दोनों लुक्स पर एक साथ जाए, तो ये भी आपके ढेर सारे बैग्स खरीद कर उन्हें अब मैं कहां रखूं वाले सिंड्रोम से खुद को बचा सकती हैं।
बेल्ट्स
साथ ही बेल्ट्स की बात की जाए, तो आपके पास एक बड़े बकल वाली और एक छोटे बकल वाली बेल्ट होनी ही चाहिए, कोशिश करें कि आपके पास कॉन्ट्रास्ट कलर के बेल्ट्स हों, क्योंकि आपके ड्रेस के साथ मेल कहते हुए बेल्ट्स हमेशा ढक जाते हैं, तो फिर वह आपको अच्छा लुक नहीं देते हैं। आपके कपड़ों का जो स्टाइल होता है, वह भी फिर उभर कर सामने नहीं आ पाता है।
ज्वेलरी
आपके पास अगर कुछ अच्छे नेक पीस हैं, गोल्डन और ऑक्सीडाइज्ड में, तो आपको ढेर सारे कलेक्शन एकत्रित करने की जरूरत नहीं है। आप उन्हें बार-बार बदल बदल के सारे लुक्स पर नए-नए एक्सपेरिमेंट्स करते हुए पहन सकती हैं। नेक पीस में कुछ लॉन्ग और कुछ चीक्स वाली ज्वेलरी पहनें, यह काफी अच्छा लुक देगा। ईयर रिंग्स में स्टड्स और कुछ झुमके, अंगूठी में भी कुछ कलेक्शन आपके फैशनेबल अंदाज के लिए बेस्ट होंगे।
स्नीकर्स और चप्पल/मोजरी
स्नीकर्स भी इन दिनों पूरी तरह से फैशन में हैं और साड़ी पर भी स्नीकर्स पहनना पसंद कर रही हैं लड़कियां, एक सफेद या काले रंग के स्नीकर्स या फिर एक मल्टी कलर वाले स्नीकर्स आपको जरूर रखने चाहिए, ताकि आप हर तरह के ड्रेस पर इसे स्टाइल कर सकें। इसके अलावा, एक बेली भी रखेंगी तो पार्टी ड्रेस पर वे अच्छे लगेंगे। साथ ही साथ आपके पास एक मोजरी और चप्पल होना चाहिए, जो आपके ट्रेडिशनल वेयर की जरूरत है। फिर आपको कहीं शादी में जाना हो, पार्टी में जाना हो, फुटवेयर को लेकर आपको कोई कन्फ्यूजन नहीं होगा।