माना जाता है कि प्यार और खुशी का प्रतीक रेड कलर, सैंटा क्लोज का भी फेवरेट कलर है, इसलिए क्रिसमस के दिन रेड अटायर पहनकर उपहार बांटते सेंटा के रंग में सभी रंग जाते हैं। क्रिसमस की पार्टी में यदि आप भी रेड कलर के परिधानों में गजब ढाना चाहती हैं, तो आइए जानते हैं इसके लिए आप किस तरह के परिधानों का चुनाव कर सकती हैं।
ऐसे हुई क्रिसमस के दौरान लाल परिधानों की शुरुआत
ऐसा माना जाता है कि ग्रीक सेंट निकोलस रात को अपना रूप बदलकर गरीबों और बच्चों को रेड कलर के कपड़े पहनकर गिफ्ट देते थे। उन्हीं की कल्पना करते हुए 1823 में क्लेमेंट मार्क मूर नामक कवि ने ‘ए विजिट फ्रॉम सेंट निकोलस’ नाम से एक कविता लिखी और इसी के आधार पर रेड कपड़ेवाले सेंटा की छवि लोगों के दिलो-दिमाग में बस गई। हालांकि उसके लगभग 100 साल बाद 1930 के करीब डी आर्की एडवर्टाइजिंग फर्म ने क्रिसमस के मद्देनजर एक आम आदमी को सेंटा क्लॉज के कपड़े पहनाकर एक ऐड में दिखाया। वो ऐड लोगों के बीच इस कदर पॉप्युलर हो गया कि लोग क्रिसमस को रेड अटायर में मनाने लगे। हालांकि सेंट निकोलस की मृत्यु के बाद लोगों के बीच इस तरह की बातें फैल गई कि सेंटा क्लॉज का घर उत्तरी ध्रुव पर रहते हैं और क्रिसमस के दिन अपनी उड़नेवाली रेनडियर की गाड़ी में आकर सबको गिफ्ट्स देते हुए उनकी विश पूरी करते हैं।
साड़ियों के साथ पाएं गॉर्जियस लुक
image courtesy: @perniaspopupshop.com
यदि आप भी सेंटा क्लॉज की थीम के अनुसार क्रिसमस पार्टी में ऐसे रेड कलर के परिधान पहनकर जाना चाहती हैं, जिससे हर तरह सिर्फ आपकी ही चर्चा हो तो आप रेड ट्रेडिशन इंडियन साड़ी का चुनाव कर सकती हैं। हालांकि इस साड़ी में भी अगर आप सबसे हटकर नजर आना चाहती हैं तो आप रफल साड़ी के अलावा नेट फैब्रिक रेड साड़ी, हल्के बॉर्डर वाली रेड साड़ी, प्री डेप्ड रेड साड़ी, शिफॉन रेड साड़ी या कोर्सेट ब्लाउज के साथ कोई भी रेड साड़ी पहन सकती हैं। आजकल फंक्शंस को ध्यान में रखते हुए कई किस्मों की रफल साड़ियां बाजार में मिल रही हैं। आप चाहें तो बाजार की बजाय अपनी पसंद अनुसार किसी अच्छे बुटीक से भी इन्हें बनवा सकती हैं। रफल साड़ी की बजाय आप नेट फैब्रिक की भी कोई अच्छी रेड साड़ी पहन सकती हैं। नेट फैब्रिक की साड़ी के साथ स्लीवलेस ब्लाऊज और बालों में बन हो तो समझिए आपका गॉर्जियस लुक कंप्लीट हो गया।
ट्रेडिशन साड़ियों की बजाय अपनाएं रफल और प्री-ड्रेप्ड
image courtesy: @ethnicrace.com
एक दौर था जब साड़ी पहनने का एक ही तरीका हुआ करता था, लेकिन आज ऐसा नहीं है। एक ही साड़ी को आप इतने तरीके से पहन सकती हैं कि देखनेवालों के होश उड़ जाएं। इसी के मद्देनजर रफल साड़ियों के साथ-साथ इन दिनों प्री-ड्रेप्ड साड़ियों का फैशन भी शुरू हो चुका है। आम तौर पर ये साड़ियां उनके लिए काफी कंफर्टेबल होती हैं, जिन्हें साड़ी पहननी नहीं आती। तो ड्रेस की तरह आप भी प्री-ड्रेप्ड साड़ी को चुटकियों में पहनकर लोगों को अपना दीवाना बना सकती है। ये साड़ियां पहनने में जितनी आसान होती हैं, देखने में उतनी ही कमाल लगती हैं। यदि आप साड़ी पहनने में प्रो हैं और अपनी भारी, ट्रेडिशनल साड़ियों की बजाय कुछ हटकर ट्राय करना चाहती हैं, तो आप शिमरी लुक वाली हल्के बॉर्डर की रेड साड़ी पहन सकती हैं। हां, पॉसिबल हो तो इसके साथ सिंपल ब्लाउज पहनें, जिससे आपकी साड़ी खिलकर दिखे।
स्ट्रेपी और कोर्सेट ब्लाऊज के साथ लुक करें कंप्लीट
image courtesy: @nidhikashekhar.in
हल्की साड़ियों की बात करें तो रेशमी साड़ियों के बाद शिफॉन साड़ियां अधिकतर महिलाओं की पहली पसंद होती हैं। ऐसे में आप अपने लिए शिफॉन की हॉट रेड साड़ी चुन सकती हैं। पहनने में आसान होने के साथ-साथ ये पूरे दिन टिकी रहती हैं, फिर आप चाहे जितना डांस करें। यकीन मानिए क्रिसमस पार्टी में हॉट रेड शिफॉन साड़ी के साथ स्ट्रेपी ब्लाउज में आपका अंदाज कातिलाना न हो जाए तो कहिए। स्ट्रेपी ब्लाउज के अलावा आप चाहें तो ग्लैमरस लुक के लिए कोर्सेट ब्लाउज भी ट्राय कर सकती हैं। इस लुक के साथ बालों में सॉफ्ट कर्ल और चेहरे पर न्यूड मेकअप हो तो क्या कहने। वैसे अपनी क्रिसमस पार्टी में साड़ी आप चाहे जो पहने, लेकिन रेड हो तो न चाहते हुए भी सबकी नजरें आप पर ठहर ही जाएंगी, क्योंकि रेड है ही ऐसा कलर।
अपनी पर्सनैलिटी अनुसार चुनें ये ड्रेसेस
image courtesy: @perniaspopupshop.com
यदि आप साड़ी पर्सन नहीं हैं और क्रिसमस पार्टी के लिए ऐसी ड्रेसेस चाहती हैं, जो पहनने में आसान और दिखने में आकर्षक हो तो इसके लिए भी कई ऑप्शंस हैं। वैसे तो क्रिसमस पार्टी के लिए आप अपने वार्डरोब से कोई भी रेड ड्रेस निकालकर पहन सकती हैं, लेकिन ग्लैमरस लुक के लिए आपको ऑफ शोल्डर गाऊन ट्राय करना चाहिए। इस ड्रेस के साथ मेसी बन और मेकअप में आंखों को हाइलाइट करने के साथ न्यूड लिपस्टिक आपको सबसे स्पेशल फील करवाएगा। ऑफ शोल्डर ड्रेस के अलावा आप ऑफ शोल्डर मिडी ड्रेस भी ट्राय कर सकती हैं। ये ड्रेस आम तौर पर उनके लिए काफी कंफर्टेबल होता है, जो शॉर्ट ड्रेस नहीं पहनना चाहतीं। हालांकि इन दिनों शॉर्ट ड्रेसेस के साथ बॉडीकॉन ड्रेसेस भी काफी ट्रेंड में हैं। बॉडीकॉन ड्रेस में क्लासी लुक पाने के लिए आप बालों को सॉफ्ट कर्ल्स कर लें। हां, एक्सेसरीज में कुछ हैवी पहनने की बजाय गले में हल्का सा कोई पेंडेंट पहनें और मेकअप अपनी पसंद का कोई भी। वैसे क्रिसमस पार्टी में आपने जमकर डांस करने की प्लानिंग कर ली है और इसके लिए कुछ कंफर्टेबल पहनने का सोच रही हैं, तो आपके लिए को-ऑर्ड सेट भी परफेक्ट ड्रेस हो सकती है।