गर्मी के मौसम में हमारी यही कोशिश होती है कि हम आरामदायक कपड़े ही पहनें, ऐसे में चेक्स प्रिंट्स हमेशा ही आपको कूल लुक देता है और इसलिए यह फैशन में ‘इन’ भी है। तो कैसे कर सकती हैं आप चेक्स प्रिंट्स को स्टाइल, आइए जानें विस्तार से।
चेक्स की है अनोखी दुनिया
चेक्स भी कई तरह के होते हैं, जिन्हें आयोजन और मौके के आधार पर पहना जा सकता है। जैसे गिंगहैम एक ऐसा सूती कपड़ा है, जो एक समान चौकोर चेक पैटर्न बनाने के लिए सादे बुनाई में बुने हुए चमकीले रंग के धागों से बना होता है। ये 18वीं शताब्दी में फ्रांस में उत्पन्न हुए और 60 के दशक में मुख्यधारा के फैशन में लोकप्रिय हुए। वहीं विन्डोपेन चेक्स क्लासिक और पारंपरिक माने जाते हैं और युवा इन्हें बेहद पसंद करते हैं पहनना। टार्टन चेक्स वो चेक्स होते हैं, जो स्कॉटिश विरासत के प्रतीक के रूप में लोगों के सामने आयी,जो उनके लैंडस्केप्स से प्रभावित रही, लेकिन वर्तमान दौर में मुख्यधारा और हाई-स्ट्रीट फैशन के रूप में क्लासिक बन गए हैं। इनमें आम तौर पर कॉन्ट्रास्ट रंग होते हैं और इसमें क्रिस-क्रॉसिंग बैंड शामिल होते हैं। बात अगर बफेल्लो चेक्स की जाये तो ये प्रिंट्स ड्रेस में बहुत पसंद किये जाते हैं।
कुछ यूं करें स्टाइल
चेक्स शर्ट्स
चेक्स शर्ट्स ऐसे सदाबाहर शर्ट्स होते हैं, जिन्हें किसी भी तरह से पहना जा सकता है, पिंक, ग्रीन और रेड कलर के चेक्स काफी पसंद किये जाते हैं और यह आपके लुक को कैजुअल अंदाज में बेस्ट लुक देता है। यह गर्मी के मौसम में आपको काफी राहत देता है, क्योंकि ज्यादातर ये शर्ट्स कॉटन यानी सूती कपड़ों के रूप में होते हैं।
चेक्स जैकेट
चेक्स के हल्के जैकेट्स या श्रग भी आपके लुक को खास बना सकते हैं, गर्मी के मौसम में ट्यूब टॉप के साथ या किसी स्लीवलेस ड्रेस के साथ स्टाइल कर सकती हैं, यह एक यूनिक स्टाइल स्टेटमेंट तो क्रिएट करेगा ही, साथ ही यह आपको गर्मी में राहत भी देगा।
चेक्स पैंट्स
चेक्स पैंट्स की सबसे अच्छी बात यही होती है कि इसे रात में पार्टी के दौरान भी पहना जा सकता है। इसे वेयर करने के कोई भी नियम नहीं होते हैं, इसके किसी भी रंग में या साइज में पहना जा सकता है। लेकिन हां, अगर आप कहीं फॉर्मल जगहों पर जा रही हैं और वहां इसे वेयर कर रही हैं तो बड़े चेक्स अच्छे लगते हैं। चेक्स लोअर के रूप में आजकल शॉर्ट्स के रूप में भी पहने जा रहे हैं।
चेक्स ड्रेस
इन दिनों चेक्स ड्रेस भी खूब पहने जाते हैं। ड्रेस की बात करें तो चेक्स ड्रेस की जो सबसे बड़ी खूबी होती है कि यह अपने आप में एक कंप्लीट ड्रेस मानी जाती है, इसके साथ अगर आप एसेसरीज न भी पहनें तो भी आपके लुक्स में कोई कमी नजर नहीं आती है, चेक्स गर्मियों में ड्रेसेज के रूप में पसंदीदा माने जाते हैं, शॉर्ट ड्रेस, स्कर्ट्स और कई अंदाज में इसे पहना जा सकता है।
चेक्स टॉप
चेक्स टॉप की भी अपनी खासियत होती है, इन्हें प्लेन लोअर्स के साथ आसानी से पहना जा सकता है, गर्मी के मौसम में स्लीवलेस वाले टॉप काफी अच्छे लगते हैं।
चेक्स लेयरिंग
चेक्स के साथ सबसे खास बात यह होती है कि इसके ड्रेसेज के साथ आप लेयरिंग कर सकती हैं, जैसे एक प्लेन ड्रेस या क्रॉप टॉप्स के साथ चेक्स जैकेट्स या ब्लेजर लेयर कर सकती हैं, तो दूसरी तरफ अगर आप इनर ड्रेस को चेक्स के रूप में पहना है तो उसके ऊपर प्लेन जैकेट्स या शर्ट्स पहन सकती हैं।
चेक्स कॉर्डिनेट सेट्स
इन दिनों, चेक्स वाले कॉर्डिनेट सेट्स फैशन में हैं, चेक्स प्रिंट्स में भी इन्हें खूब पसंद किया। स्टाइलिज्ड सिलुएट्स, कट्स भी काफी स्टाइल किये जा रहे हैं, न्यूट्रल कलर्स खासतौर से इसके लिए पसंद किये जाते हैं।
चेक सिम्पल और अट्रेक्टिव भी होते हैं। आप उनकी इस खासियत का उपयोग एक सुंदर और चिक स्टाइल स्टेटमेंट तय करने के लिए कर सकती हैं।
किन बातों का रखें ध्यान
चेक्स चुनते समय, हमेशा कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है, दरअसल यह आपको थोड़ा ब्रॉडर लुक देते हैं, तो मध्यम आकार या छोटे प्रिंट वाले चेक्स प्रिंट्स आपके लिए अच्छे रहेंगे।