शादियों का सीजन शुरू हो गया है और चिलचिलाती गर्मी में भारी कपड़े पहनना किसी की भी पहली पसंद नहीं हैं, इसलिए इन दिनों दोस्त की शादी हो या फिर घर परिवार में कोई भी शादी हो, महंगे लहंगे और भारी लहंगे को संभालना या कैरी करना एक मुश्किल काम रह गया है, ऐसे में आइए जानते हैं ऐसे कौन से विकल्प हो सकते हैं, जिनमें आप स्टाइलिश भी दिखें और उन कपड़ों में आपको अधिक गर्मी भी महसूस न हो, साथ ही जरूरी नहीं है कि इसके लिए महंगी शॉपिंग ही की जाए, आप अपने घर में रखे कपड़ों से भी स्टाइलिंग अंदाज बना सकती हैं। हल्दी, संगीत और मेहंदी से लेकर शादी में कर सकती हैं इन स्टाइल को फॉलो।
प्लाजो और श्रग स्टाइल
मेहंदी और संगीत इन दिनों शादी के मुख्य आकर्षण बने हुए है। ऐसे में अगर आपके पास किसी और ड्रेस के साथ लिया हुआ श्रग, जो थोड़े ब्राइट कलर में हो, नेट के श्रग हों या फिर रेड, ग्रीन, येल्लो रंग के हों, तो आप इन्हें किसी प्लाजो के साथ शिमरी इनर के साथ स्टाइल कर सकती हैं, कानों में बड़े झुमके या फिर गले में एक नेकपीस पहन लें, पैरों में मोजड़ी, इस पर अगर आप न्यूट्रल मेकअप भी करेंगी, तो कमाल लगेंगी। यह लुक आपके हल्दी सेरेमनी के लिए भी अच्छा होगा।
अनारकली के साथ दुपट्टा
यह जरूरी नहीं है कि हर बार नए कपड़े बनवाये जाएं, अगर आपके पास पहले से भी कोई कपड़े हैं, तो आप उन्हें पहन सकती हैं, जैसे अगर आपने अनारकली पहना है, तो उसके साथ किसी अन्य सलवार सूट के दुपट्टे को भी कॉन्ट्रास्ट लुक देकर उस अनारकली के साथ लिया जा सकता है, यह लुक भी काफी अच्छा लगता है।
क्रॉप टॉप /शर्ट और स्कर्ट
क्रॉप टॉप और शर्ट्स इन दिनों काफी फैशन में इन हैं, इन्हें ब्लाउज के साथ-साथ और भी कई अंदाज में पहना जा रहा है, जैसे अगर आपके पास कोई लहंगा है, तो आप उसे स्कर्ट के रूप में पहन सकती हैं और उसके साथ स्कर्ट्स को स्टाइल कर सकती हैं। साथ में गले में कोई अच्छी हेवी नेकपीस या कानों में झुमके पहने जा सकते हैं। लहंगे के साथ जूते और जैकेट्स पहनाया जा सकता है।
स्लीक और सिम्पल ड्रेस
इन दिनों ऐसे भी कई ड्रेस हैं, जो काफी सिंपल लुक में होते हुए भी खूबसूरत नजर आते हैं, स्लीक और सिंपल ड्रेस भी मेहंदी और हल्दी के लिए अच्छे लगते हैं। इनके लिए अगर वॉलेट या येल्लो कलर चुना जाए, ब्लू कलर के ड्रेस को फिर से स्टाइल किया जाए, तब भी आपके स्टाइल में यह चार चांद लगा देंगे।
कॉर्ड सेट्स
आप चाहें, तो बड़ी ही आसानी से कॉर्ड सेट्स भी मेहंदी या हल्दी सेरेमनी में पहन सकती हैं, आप चाहें तो अगर आपके पास एक ही रंग या कलर के तीन श्रग, पैंट्स या प्लाजो हैं, तो आप उन्हें भी किसी तरह से एक दूसरे के साथ मिक्स एंड मैच करके पहन सकती हैं। पैंट्स के साथ भी हाफ कट्स फ्रॉक्स पहने जा सकते हैं।