ट्रेवलिंग पर जाते हुए या शॉपिंग करते हुए, कभी आपकी चाबियां कमरे में ही रह जाती है, तो छोटी-सी किसी चीज को निकालने के लिए आप जब पूरे बैग में कुछ ढूंढती रह जाती हैं और फिर पूरे बैग का सामान कहीं भी फैल जाता है, ऐसे में यह बेहद आसान-सा उपाय है कि कोई ऐसा बैग हो, जिसे कैरी करना और उसमें छोटी-छोटी चीजों को कैरी करना कठिन न हो, तो बेहद अच्छा होगा और फैनी पैक बैग आजकल इसलिए पसंद किये जा रहे हैं, तो इन बैग्स को आखिर किस तरह से स्टाइल करना है, आइए जानें इसके बारे में विस्तार से।
कैसे शुरू हुआ चलन
किसी जमाने में बटुए का चलन था, जो अमूमन पैसे रखने के लिए पुरुष इस्तेमाल किया करते थे। लेकिन उन्हें भी कुछ बटुए से बस थोड़ा सा बड़ा चाहिए था, बस उसी वक्त फैनी पैक बैग ट्रेंड में आये। धीरे-धीरे ये ट्रेंड फैनी बैग के रूप में आया और हॉलीवुड के भी कई स्टार्स इसे बेहद शौक से पहनते हैं। इस स्टाइल को कैरी करने की सबसे खास बात यह होती है कि आपकी दोनों हाथें फ्री रहती हैं, आप इन बैग्स को साइड में कंधे से होते हुए अपनी कमर से थोड़ी ऊपर की जगह पर क्लच कर सकती हैं, साथ ही इसे बेल्ट एक रूप में भी कमर पर बांधा जा सकता है। मतलब क्रॉस बॉडी स्टाइल में ट्रेकिंग करते हुए इससे अच्छा स्टाइल कुछ नहीं होता है।
सेहत की वजह से भी बढ़ा ट्रेंड
दरअसल, साइड बैग या स्लिंग बैग लम्बे समय तक जब एक साइड पर रखे जाते थे कंधे पर, तब काफी दिक्कत होती है, खासतौर से जो लड़कियां हर दिन लंबे घंटों के लिए ट्रेवल करती हैं या फिर जिन्हें घंटों खड़े होकर काम करना होता है, उन सभी के लिए यह बैग काफी अच्छा होता है, क्योंकि मोबाइल, पैसे और छोटी-छोटी चीजें रखना उनके लिए काफी आसान हो जाएगा। यह उनके लिए भी काफी अच्छा बैग है, जिन्हें बाहर निकलने पर कम चीजें ही साथ रखनी अच्छी लगती है। कोविड के बाद यह क्रेज अधिक बढ़ा है, क्योंकि लोग अब सेहत को लेकर सजग हुए हैं और बेवजह की चीजें लेकर चलना पसंद नहीं कर रहे हैं।
किस-किस लुक में आते हैं ये बैग
वैसे फैनी बैग, जिनमें कई सारे छोटे पॉकेट्स हों और जिसके बेल्ट को एडजस्ट किया जा सके, इसे अपनी कमर से ऊपर पहना जा सके, ऐसे बैग सबसे अधिक पसंद किये जा रहे। इसके अलावा, पॉप अप कलर्स वाले बैग्स भी काफी खास रूप से ट्रेंडी ड्रेसेज के साथ पहने जा रहे हैं। फैनी बैग में क्वाइन पर्स वाले डिजाइन भी खूब पसंद किये जाते हैं। कॉर्सेट बैग भी काफी ट्रेंड में है। इसे आप बेल्ट के रूप में अपनी ड्रेस के ऊपर पहन सकती हैं। एक छोटी सी मिनी बैग भी इस ट्रेंड में काफी पसंद की जा रही है। पेस्ट्री के आकार के बैग कुछ साल पहले पाउच क्लच के रूप में बाजार में आए थे, अब इन्होंने भी फैनी बैग का रूप ले लिया है।