जो भी महिलाएं फैशन से जुड़ी हैं या फिर फैशन में दिलचस्पी लेती हैं, उनके लिए कोलकाता किसी जन्नत से कम नहीं। कोलकाता के बाजार से लेकर वहां के क्राफ्ट पूरी दुनिया में लोकप्रिय हैं। आइए विस्तार से जानते हैं कि कोलकाता फैशन के लिहाज से हमेशा केंद्र में क्यों रहता है।
डिजाइनर्स और मॉडल्स लगातार आ रहे

पिछले कुछ सालों में लगातार डिजाइनर्स ने अपनी पैठ जमाई है इंडस्ट्री में और ये डिजाइनर हैं, जिन्हें अब पूरी दुनिया पसंद कर रही है। सब्यासाची ने कोलकाता को लोकप्रिय बनाने में एक अहम भूमिका निभाई है, उनके ओरिजिनल लुक्स पूरी दुनिया में लोकप्रिय हो रहे हैं, सिर्फ यही नहीं इस शहर से कई लड़कियां ब्यूटी पेजेंट्स का हिस्सा बन रही हैं। यहां से आये डिजाइनर्स और मॉडल्स की खासियत यह है कि वे अपनी जड़ों को नहीं भूल रहे हैं और इस वजह से पूरी दुनिया में उन्हें पसंद किया जा रहा है।
कोलकाता के क्राफ्ट पूरी दुनिया में मशहूर
कोलकाता की खासियत यह है कि पूरी दुनिया में यहां के क्राफ्ट लोकप्रिय हैं, जिनमें जामदानी, टसर सिल्क, कांथा वर्क और ऐसे कई क्राफ्ट के साथ आज पूरे भारत में लोकप्रिय हैं, ऑनलाइन में साड़ियों में सबसे ज्यादा कोलकाता की साड़ियां पसंद की जाती हैं।
बजट में खरीदारी

अगर घर में शादी है, तो सबसे पहले लोग बनारस या कोलकाता जाने की राय देते हैं खरीदारी के लिए, क्योंकि बड़े शहरों में जो चीजें महंगी मिलती हैं, उनसे बेहद कम आधे दामों में खरीदारी हो जाती है, यहां साड़ियों का कलेक्शन भी जबरदस्त रहता है, तो साथ ही साथ यहां की ज्वेलरीज भी काफी पसंद की जाती है। यहां ट्रेडिशनल चीजों की खरीदारी के लिए बजट फ्रेंडली कई विकल्प मिल जाते हैं और उन्हें काफी पसंद भी किया जाता है। हाल ही में पटना की रहनेवालीं सौम्या ने अपने घर के सारे लोगों को अपनी शादी में गिफ्ट करने के लिए साड़ियां और काफी ज्वेलरीज कोलकाता जाकर ली, अपनी शादी का लहंगा भी वहीं से लिया, जो लहंगा उन्हें पटना में 54हजार का मिलने वाला था, उन्हें 36 हजार में कोलकाता में मिल गया, जिन्हें लेकर वे बेहद खुश हुईं और उन्हें शादी में काफी तारीफें भी मिलीं।
कोलकाता के बाजार

कोलकाता के बाजार में न्यू मार्केट, जिसे होग मार्केट भी कहा जाता है, यह काफी लोकप्रिय बाजार है और यहां लगभग 3000 से अधिक दुकानें हैं। यहां के बैग्स, जूते,कॉस्मेटिक्स, बुक्स, टॉयज और कई खाने-पीने की चीजें लोकप्रिय हैं। वहीं गरियाघाट मार्केट में जूते, ज्वेलरी, साड़ियां, हैंडबैग्स काफी लोकप्रिय हैं। कॉलेज स्ट्रीट की साड़ियां भी सबसे लोकप्रिय हैं। इनके अलावा, हातीबगान, बड़ा बाजार, दक्षिणपन और साउथ सिटी मॉल भी पसंदीदा शॉपिंग डेस्टिनेशन हैं।
स्ट्रीट और छोटी दुकानों पर भी मिलती हैं क्वालिटी की चीजें

एक बात जो कोलकाता से खरीदारी करने वालीं ज्यादातर महिलाएं मानती हैं कि वहां स्ट्रीट और छोटी दुकानों पर बार्गेनिंग तो अच्छी तरह से होती ही हैं, साथ ही काफी अच्छी क्वालिटी की चीजें मिल जाती हैं, बोकारो स्टील सिटी से हमेशा कोलकाता खरीदारी के लिए जाने वालीं नंदिनी चार महीने की शॉपिंग एक बार में कर लेती हैं और बेहद अच्छे कलेक्शन अपने बजट में लेकर लौटती हैं।
कई होम ग्रोन फैशन ब्रांड

कोलकाता में बढ़ते फैशन ब्रांड्स की एक वजह यह भी है कि कई लोगों ने खुद के ब्रांड्स शुरू किये हैं और लगातार पूरे भारत में वे डिलीवरी दे रहे हैं, इस वजह से भी लोगों के लिए सहूलियत में साड़ियां और बाकी कपड़े और ज्वेलरी खरीदना आसान हो गया है और लोगों में ऐसे ब्रांड्स को लेकर विश्वसनीयता भी बढ़ी है और पसंद भी।