नए साल की शुरुआत हो चुकी है, ऐसे में हमें यह जानकारी भी पूरी होनी चाहिए कि फैशन की दुनिया में आने वाले साल में क्या बदलाव हो रहे हैं, क्या नए ट्रेंड्स आने वाले हैं और कौन से ट्रेंड्स हैं, आइए इन सबके बारे में विस्तार से जान लेते हैं।
सीक्विन्स रहेंगे ट्रेंड में
सीक्विन्स हर बार की तरह कमाल करेंगे। इस बार भी यह पूरी तरह से फैशन की दुनिया में छाए ही रहने वाले हैं, पार्टियों में, खासतौर से कॉकटेल संगीत पार्टी और ऐसे और भी कई पार्टी का हिस्सा सीक्विन्स के ऑउटफिट रहेंगे। अगर रंगों की बात करें, तो सबसे अधिक रंगों में रेड, वाइन कलर, मरून, ग्रीन और ब्लैक रंग फोकस में होंगे। इसलिए इस बार भी अगर आप अपनी किसी ऐसी ड्रेस को आउट ऑफ फैशन मान कर, उसे अपने वार्डरोब से हटा कर रखने की कोशिश कर रही हैं, तो वापस से उन्हें अपने वार्डरोब में जगह दे दें कि इस साल भी यह ट्रेंड में रहेगा।
मॉम जींस फिर से ट्रेंड में
जब भी बात आती है कि मॉम जींस की बात करें, तो इसके कम्फर्ट की वजह से ही इसे हमेशा ट्रेंड में बने रहने की आदत हो गई है, जी हां, मॉम जींस काफी पसंद किये जा रहे हैं और यह एक ऐसा विंटेज ट्रेंड बन गया है कि 2024 में भी यह कॉलेज गोइंग के लिए खासतौर से काफी पसंद किये जाते रहेंगे। इस ट्रेंड के लोकप्रिय होने की वजह यह भी है कि यह काफी स्टाइलिश लगती है, खासतौर से क्रॉप टॉप्स, टी शर्ट्स, हूडीज, जैकेट्स और श्रग्स इन सबके साथ स्टाइल करना बेहद अच्छा लगता है।
क्रॉप टॉप्स
क्रॉप टॉप्स की ये खूबी है कि ये किसी भी लुक के साथ कमाल जाते हैं, इन्हें आप चाहें तो स्टाइलिश कपड़े के साथ पहनें या फिर ब्लाउज की तरह पहनें, आपको यह कमाल ही लगेंगे। वेस्टर्न से लेकर ट्रेडिशनल तक इस लुक को खासतौर से देखा गया है। खास बात यह भी है कि यह ट्रेंड लगभग 40 के दशक से है, जब महिलाएं इसे बेहद प्यार से पहनती आ रही हैं। इसकी खास बात यह है कि हम इसे ट्राउजर के साथ भी पहन सकते हैं, शॉर्ट्स और स्कर्ट्स के साथ भी पहन सकते हैं, तो डिजाइनर साड़ीज के साथ भी हेवी व महंगे ब्लाउज की तरह इसे पहन सकते हैं, सबसे खास बात यह है किहाई नेक क्रॉप टॉप, कॉलर्ड क्रॉप टॉप फेस्टिवल और ऑफिस या होम फंक्शन में भी इसे स्टाइल करने में काफी मजा आता है और इसे पहनना आसान और कम्फर्टेबल भी होता है।
पोल्का डॉट्स
एलिगेंट और इम्पैक्टफुल फैशन की जब भी बात होती है, पोल्का डॉट्स कमाल करता है। ये प्रिंट आज भी पसंद किये जा रहे हैं और पोल्का डॉट्स के साथ फैशनेबल स्टाइल में कई तरह- तरह के डिजाइन नजर आएंगे, जिन्हें पहनना आप काफी पसंद करेंगी। पोला डॉट्स के रेगुलर जो ड्रेसेज हैं, वे भी आपके पूरे लुक पर खास लगेंगे, जिन्हें आपको पहनना अच्छा लगेगा। रेड और ब्लू कलर इसमें अब भी फोकस में हैं, जिन्हें पहनना अपने आप स्टाइलिश स्टेटमेंट को बरकरार रखना है।
चेरी रेड
चेरी रेड एक बार फिर से ट्रेंड में रहेगा, हर तरह के फैशनेबल ट्रेंड में यह रंग ट्रेंड करेगा, ये ड्रेसेज, टी शर्ट्स, शर्ट्स, स्कर्ट्स और बाकी अन्य सभी स्टाइल में कमाल लगेंगे, जिन्हें लोग जरूर पहनना पसंद करेंगे, पार्टियों की शान भी चेरी रेड ही रहेगा। इसलिए अगर आपके पास कोई रेड रंग की ड्रेस है और आप उसको आउट ऑफ फैशन मान रही हैं, तो आपको एक बार फिर से इस बारे में सोचने की जरूरत है। चेरी रंग के जैकेट्स फिर से लोकप्रिय होने वाले हैं।
मेटालिक्स
मेटालिक्स भी कमाल के कलर में से एक हैं, इन कलर्स की अगर बात की जाये, तो मेटालिक्स लुक्स एक बार फिर से ट्रेंड में इन हैं, एक बार फिर से ये कलर लोगों को पसंद आने वाले हैं। मेटालिक सिल्वर और गोल्ड एक बार फिर से सबसे ज्यादा ट्रेंड करेंगे, तो बिंदास होकर एक बार फिर से ये सारे कपड़े खरीद लीजिए या अगर आपके पास पहले से हैं, तो उन्हें हटाए नहीं, उन्हें वापस से पहनने के लिए तैयार हो जाएं।
शॉर्ट्स
शॉर्ट्स पैंट्स, स्कर्ट्स और ऐसे सरे लोअर्स वाले लुक कमाल ही लगने वाले हैं। शॉर्ट्स फिर से ट्रेंड में रहेंगे, हर तरह के लुक के साथ, आपको यह काफी अच्छे लगेंगे। शॉर्ट्स के साथ जैकेट्स वाले लुक भी आपको कमाल ही लगने वाले हैं, तो शॉर्ट्स को भी वापस अपने वार्डरोब में जगह देने का समय आ चुका है।
सस्टेनेबल मटेरियल
सस्टेनेबल मटेरियल काफी ट्रेंड करेंगे। सस्टेनेबल मटेरियल एक बार फिर से कमाल करेंगे। एक बार फिर से लोगों की नजर में इन मटेरियल को काफी अच्छा हो चुका है। उद्योग के कार्बन प्रिंट को खत्म करने के लिए छोटे कदम उठाए जा रहे हैं और लोगों में सस्टेनबेलिटी में दिलचस्पी बढ़ गई है। पर्यावरण को अनुकूल रखने वाले ड्रेस अब भी चर्चे में रहेंगे। साथ ही कपड़ों को रिपीट करने का चलन एक बार फिर बढ़ेगा, जो कि एक अच्छी बात होगी। सेकेण्ड हैण्ड कपड़े लेने में भी लड़कियां अब गुरेज नहीं करेंगी, वो इन्हें ख़ुशी-ख़ुशी लेना पसंद करेंगी। इसलिए इसमें भी काफी मजा आने वाला है। सस्टेनेबल मटेरियल की बात करें तो यह भी देखना दिलचस्प होगा कि किस तरह से यह अपनी धाक जमाये रखने में इस साल भी कामयाब होगा।
ऑर्गेंजा
एक बार फिर से अगर साड़ियों की बात की जाये या ट्रेडिशनल कपड़ों की बात की जाए तो ऑर्गेंजा कपड़े कमाल करने वाले हैं, एक बार फिर से ये ट्रेंड करेंगे और इन साड़ियों, ब्लाउज के कपड़े में या फिर सलवार सूट के कपड़ों में ऑर्गेंजा प्रिंट्स पसंद करेंगे लोग।
टिश्यू
साड़ियों की बात करें, तो टिश्यू फैब्रिक की डिमांड भी फिर से बढ़ेगी, सिल्वर और सबसे अधिक गोल्डन में एक बार फिर से डिमांड है, शादी सीजन में इसकी डिमांड और बढ़ेगी, एलिगेंट लुक के लिए पहली पसंद होगी, इसके अलावा, बनारसी आगे भी ट्रेंड करते रहेंगे।