फैशन और स्टाइल के मामले में पैंट्स की लोकप्रिय सबसे ऊपर रही है। आप यह भी कह सकती हैं कि फैशन के मामले में पैंट्स सदाबहार स्टाइल कहलाता है। इसी वजह से लेटेस्ट फैशन ट्रेंड्स की बात की जाए, तो पेट हमेशा से महिलाओं की पहली पसंद बना हुआ है। जींस हो या कुर्ती, पैंट्स ने हर तरह के स्टाइल में खुद की एक आरामदायक और स्टाइलिश जगह बना कर रखी हैं। आइए विस्तार से जानते हैं तरह-तरह के पैंट्स के बारे में।
कैजुअल वेयर पैंट्स
कैजुअल वेयर पैंट्स की खूबी यह होती है कि यह आपको किसी भी मौके के लिए स्टाइलिश लुक देता है। जब भी आप अपने लिए कपड़े का चुनाव करती हैं, तो स्टाइल के साथ कपड़े में रिलैक्सिंग वाला अहसास भी होना चाहिए। ऐसे में महिलाओं के लिए सबसे बेहतरीन पर्याय ट्राउजर और स्ट्रेट पैंट की तरफ देखने को मिला है। आप खुद के लिए लॉन्ग पैंट का चयन कर सकती हैं। इसे आप रेगुलर वेयर की तरह पहन सकती हैं, जो कि काफी आरामदायक है। साइट पॅाकेट के साथ आप लॉन्ज पैंट आपको स्टाइलिश बनाता है। इसके साथ ऑफिस के लिए महिलाएं फॉर्मल पैंट के पर्याय की तरफ आगे बढ़ सकती हैं। यह आपको स्किन फिट डिजाइन में मिलता है। आप इसे हाई और लो वेस्ट डिजाइन में भी खरीद सकती हैं। शर्ट और कुर्ती के साथ आप इसे खुद के लिए स्टाइलिश बना सकती हैं, जो कि आपके ऑफिस लुक को कंप्लीट करता है। इसके अलावा स्ट्रेट फिट ट्राउजर पैंट्स को पहनकर आप पूरे दिन आरामदायक महसूस कर सकती हैं। रिलेक्स फिट पैंट के साथ आपको आरामदायक अहसास दिलाने के साथ स्टाइल भी करता है।
कुर्ती पैंट सेट
ऑफिस पहनकर जाने के लिए आप अपने कपड़ों की अलमारी में से कुर्ती पैंट सेट का चुनाव कर सकती हैं। कुर्ती पैंट सेट की सबसे बड़ी खूबी यह है कि आप किसी पार्टी या फिर शादी के फंक्शन के लिए भी कुर्ती पैंट का चयन करना आपके लिए सही पर्याय होगा। कुर्ती पैंट सेट की खूबी यह है कि यह आपके लुक में चार चांद लगा देगा। खास तौर पर ऑफिस के लिए आप अपने लिए स्टाइलिश आउटफिट का चयन कर रही हैं, तो आपके लिए कुर्ती पैंट सेट सही पर्याय साबित होगा। आप अपने ऑफिस के लिए काले और सफेद रंगों का भी इस्तेमाल कर सकती हैं। आप प्रिटेंड या फिर प्लेन कुर्ती पैंट डिजाइन को भी महत्व दे सकती हैं। इन दिनों फ्लोरल कुर्ता पैंट भी चलन में है। आप इसे भी पैंट्स स्टाइल की अपनी पसंद में शामिल कर सकती हैं।
पैराशूट पैंट्स
इस तरह के पैंट्स का चलन फैशन की दुनिया में सदाबहार है। 90 के दशक के दौरान पैराशूट पैंट्स का फैशन लोगों की नजर में आया और वर्तमान में भी पैराशूट पैंट्स ने अपनी जगह को बरकरार रखा हुआ है। पैराशूट पैंट्स की खूबी यह होती है कि यह आपकी फिटिंग और बॉडी शेप के अनुसार ढल जाते हैं। आप पैराशूट पैट्स को टी-शर्ट और शर्ट के साथ स्टाइल कर सकती हैं।
फ्लेयर्ड -बॅाटर्म पैंट्स
फ्लेयर्ड बॉटम पैंट्स को भी आप टी-शर्ट और शर्ट के साथ कैरी कर सकती हैं। क्रॉप टॉप के साथ भी इस तरह के पैट्स काफी स्टाइलिश लगते हैं। आपको जानकर हैरानी होगी कि पैंट ट्रैंड में बॅाटर्म पैट्स का स्टाइल सबसे पुराना और सबसे अधिक पसंद किया जाता रहा है।
कार्गो पैंट्स
कार्गो पैंट्स की सबसे बड़ी खूबी यह होती है कि यह आपको फैशन के साथ आरामदायक अहसास भी दिलाते हैं। खासकर जब आप कहीं यात्रा पर जा रही हैं, तो इस दौरान कार्गो पैंट्स आपके लिए पहली पसंद बन सकता है। याद रखें कि कार्गो पैंट्स में भी कई तरह के स्टाइल आते हैं। पतले फिटिंग वाले कार्गो पैंट्स सूती कपड़े से बने होते हैं। आप इस तरह के पैंट्स को टी-शर्ट या फिर जैकेट के साथ पहन सकती हैं। अगर आप ऑफिस के लिए पतले कार्गो पैंट्स का चयन,करती है, तो आप इसे फॉर्मल शर्ट के साथ पहन सकती हैं। इसके अलावा आप फिट कार्गो पैंट्स को भी पहन सकती हैं। यात्रा के दौरान फिट कार्गो पैंट्स आरामदायक रहते हैं। खास तौर पर अगर आपको मोबाइल, पासपोर्ट और वॉलेट जैसे सामान पॅाकेट में कैरी करने हैं, तो आप फिट कार्गो पैंट्स का चुनाव कर सकती हैं. हाल ही में स्ट्रेट कार्गो पैंट्स का चलन भी आया है, जो कि आपको प्रोफेशनल लुक देता है।
ट्रैक पैंट्स
एक्सरसाइज करने के लिए ट्रैक पैंट्स से अच्छा दूसरा पर्याय मौजूद नहीं है। जाहिर सी बात है कि आप जब भी एक्सरसाइज करती हैं, तो आपके लिए आरामदायक कपड़ों को पहनना बहुत जरूरी है। वर्कआउट करने के लिए आप ब्लिंकिंग वर्कआउट पैंट्स का चुनाव कर सकती हैं, जो कि आपके लिए शेपवियर के तौर पर भी काम करता है। इसके साथ कई सारे स्ट्रेचेबल फैब्रिक के भी ट्रैक पैंट्स बाजार में मौजूद हैं, जो कि आपके एक्सरसाइज के समय को उपयोगी बनाते हैं।
प्लाजो पैंट्स
गर्मी के मौसम के लिए खास तौर पर प्लाजो पैंट्स काफी पसंद किए जाते हैं। यहां तक कि आप रात में आरामदायक नींद के लिए भी प्लाजो पैंट्स का उपयोग कर सकती हैं। आप प्लाजो पैंट्स के साथ कुर्ता, शर्ट, शॉर्ट कुर्ती और टी-शर्ट भी अपनी पसंद के अनुसार पहन सकती हैं। क्रॉप टॉप के साथ प्लाजो पैंट्स काफी स्टाइलिश दिखाई पड़ते हैं. आप आफिस से लेकर पार्टी तक के लिए प्लाजो पैंट्स को अपने फैशन ट्रेंड में शामिल कर सकती हैं। प्लाजो की खूबी यह है कि यह आपके लिए कंफर्ट और स्टाइल का बेहतरीन पर्याय बनकर आता है। यह भी जान लें कि प्लाजो पैंट्स को आप किसी भी तरह से आसानी से स्टाइल कर सकती हैं। नाइट पजामा पार्टी में भी प्लाजो इन दिनों महिलाओं की पसंद बना हुआ है। प्लाजो पैंट आप अपनी जरूरत के हिसाब से ले सकती हैं। जैसे कि ऑफिस के लिए आप कॅाटन, लीलन फैब्रिक के पैंट ले सकती हैं। वहीं पार्टी और शादी के लिए आप चमकदार वेलवेट फैब्रिक के पैंट का चुनाव कर सकती हैं।
शॉर्ट पैंट्स
शॉर्ट पैंट्स में भी कई तरह के स्टाइल है। जो कि इन दिनों लेटेस्ट फैशन ट्रेंड का हिस्सा बना हुआ है। हालांकि कई बार कई सारे शॉर्ट पैंट्स में किसी एक का चयन करना मुश्किल हो जाता है। शॉर्ट पैंट्स की फेहरिस्त में सबसे पहले आरामदायक शॉर्ट पैंट्स का नाम सामने आता है। यह काफी मुलायम और हल्के होते हैं। अक्सर रात के समय शॉर्ट पैंट्स आरामदायक नींद के लिए आपकी पहली पसंद बन सकता है। इस तरह के पैंट्स को इसलिए भी पसंद किया जाता है,क्योंकि इनके डिजाइन काफी ट्रेंडी होते हैं। चमकदार रंग के साथ नाइट शॉर्ट पैंट्स कई तरह के प्रिंट और डिजाइन में मौजूद हैं। इसके अलावा गर्मी के मौसम में जींस स्टाइल के शॉर्ट पैंट्स की मांग काफी बढ़ जाती है।
महिलाओं के लिए बैगी पैंट्स
इन दिनों कैजुअल लुक के लिए बाजार में बैगी पैंट्स की मांग काफी तेजी से बढ़ रही है। आपको बाजार में स्टाइलिश बैगी पैंट्स के कई सारे कलेक्शन मिल जायेंगे। बैगी पैंट्स दिखने में काफी स्टाइलिश होने के साथ आपके पूरे लुक को आकर्षित भी बनाता है। इन बैगी पैंट की खूबी यह भी है कि इन बैकी पैट्स में मल्टीपल पॅाकेट भी दिए जाते हैं, जो कि आपकी यात्रा को आरामदायक बनाता है। आप अपनी पसंद के अनुसार कई सारे रंग और स्टाइल के हिसाब से बैगी पैंट्स ले सकती हैं। आप बैगी पैंट्स के साथ क्रॉप टॉप, टी- शर्ट या फिर शॉर्ट कुर्ती के साथ आप खुद को स्टाइल कर सकती हैं। साथ ही अपने लुक को बढ़ाने के लिए आप बैगी पैंट्स के साथ कैजुअल फुटवियर भी पहन सकती हैं। बैगी पैंट्स में पांच तरह के पॅाकेट दिए जाते हैं। लाइक्रा फैब्रिक मटेरियल के साथ बनाया जाता है। अगर आप लाइक्रा फैब्रिक को नहीं पसंद करती हैं, तो आपके लिए डेनिम और कॉटन फैब्रिक के भी पैंट्स मौजूद हैं। आप अपनी पसंद के अनुसार खुद को स्टाइल कर सकती हैं। हाई वेस्ट होने के कारण आप बैगी पैंट्स के साथ किसी भी तरह का टॉप पहनकर खुद को सबसे स्टाइलिश कैटेगरी में शामिल कर सकती हैं।