अब मैं क्या पहनूं, मेरे पास तो कपड़े ही नहीं हैं! हम लड़कियां ये कहते कभी नहीं थकते, भले ही हमारे वॉर्ड्रोब में ढेर सारे कपड़ें क्यों न पड़े हों. ऐसे में जब भी कहीं बाहर जाना हो, शादी में जाना हो या फिर यूं ही किसी फ्रेंड की पार्टी के लिए जाना होना… हम घंटों अपना दिमाग़ इस बात में खपा देते हैं कि आख़िर क्या पहनें? अब अचानक अगर आपको कहीं जाना है और शॉपिंग का वक़्त आपके पास नहीं है, तो ऐसे में आप निराश होकर बैठ तो नहीं सकतीं, है न? मिक्स ऐंड मैच फ़ैशन सेन्स ऐसे मौक़े पर आपका काम बहुत आसान कर देता है. है. अगर आप अपने दिमाग़ का बल्ब जलाएं तो बिना कहीं गए, आप अपने वॉर्ड्रोब में रखे कपड़ों को ही मिक्स ऐंड मैच करके पहन सकती हैं. मिक्स ऐंड मैच फ़ैशन का वह अंदाज़ है, जिसमें कुछ बातों का ध्यान रख कर, आप एक आउटफ़िट को दूसरे आउटफ़िट से मैच करके कुछ अनोखा स्टाइल क्रिएट कर सकती हैं. हम आपको कुछ आसान से टिप्स बता रहे हैं, जिसके बाद आपको किसी फ़ैशन ब्लॉगर की मदद की ज़रूरत नहीं होगी. आप ख़ुद ही अपने लुक को डिज़ाइन कर सकती हैं. आइए ऐसे पांच ज़रूरी टिप्स के बारे में जानते हैं.
प्राइमरी कलर्स को रखें ज़ेहन में
फ़ैशन का ये रूल बेहद अहम् है. लगभग हर डिज़ाइनर ही इसे फ़ॉलो करता है. ये तो आप जानती ही होंगी कि तीन प्राइमरी कलर्स होते हैं: लाल, पीला और नीला यानी रेड, येल्लो और ब्लू. ये तीनों रंग एक दूसरे के साथ ख़ूब अच्छे लगते हैं. तो जैसे अगर आपके पास रेड कलर के पैंट्स हैं तो उस पर पीले रंग का टॉप या फिर रेड के साथ ग्रीन कलर, ब्लू के साथ रेड या येल्लो कलर्स पहने जा सकते हैं. मान लीजिए, आपके वॉर्ड्रोब में कोई येल्लो रंग का टॉप है और आपने इसे किसी और पैंट्स के साथ काफ़ी बार पहन लिया है तो ब्लू कलर के किसी बेसिक पैंट्स के साथ आप इसको पेयर-अप कर सकती हैं. ट्रेडिशनल आउटफ़िट की बात करें तो सलवार-कुर्ते में ये प्राइमरी कलर्स का मिक्स मैच बहुत अच्छा लगता है. आपको प्राइमरी कलर्स के साथ मिक्स ऐंड मैच करते हुए सिर्फ़ एक बात का ख़्याल रखना है कि दो कलर्स में, हमेशा एक को ब्राइट और दूसरे को टोन डाउन रखने की कोशिश करें. इससे आपका लुक निखर कर आएगा.
न्यूट्रल्स कलर्स की क्या है बात!
इन दिनों न्यूट्रल कलर्स भी ट्रेंड में हैं. ज़ाहिर सी बात है कि आपके पास वॉर्ड्रोब में पैंट या टॉप, सलवार या कुर्ता में से कुछ न कुछ न्यूट्रल कलर्स के कपड़े होंगे ही. इन्हें भी आप मिक्स ऐंड मैच का फ़ंडा फ़ॉलो करके ख़ास बना सकती हैं. न्यूट्रल कलर की बात करें तो ग्रे, खाकी, व्हाइट, ब्लैक, नेवी, पीच और ऐसे कई कलर्स हैं, जो सटल लुक देते हैं. इन कलर्स को आपस में ही मिक्स ऐंड मैच किया जा सकता है. जैसे ब्लैक को व्हाइट के साथ, ग्रे को ब्लैक के साथ और ऐसे ही कई न्यूट्रल्स कलर्स को आपस में मैच किया जा सकता है. ख़ासतौर से ऑफ़िस के लिए ये लुक काफ़ी अच्छा लगता है.
पॉप-अप कलर रूल
मिक्स ऐंड मैच के एक और टिप की बात करें तो इसके लिए हमें पॉप-अप कलर फ़ंडाअपनाने के बारे में जानना चाहिए. जी हां, इसमें आपको कोई एक ब्राइट कलर चुनना है और उसको किसी न्यूट्रल कलर से मैच करना है. आपके रेड कलर के साथ ब्लैक हमेशा ही अच्छा लगता है, ग्रे के साथ भी रेड अच्छा लगता है. मान लीजिए कोई ब्लैक ब्लाउज़ है आपके पास, तो आपको उसके साथ रेड साड़ी, ब्लू, ग्रीन या फिर येल्लो साड़ी पेयर करनी चाहिए. लहंगा पहन रही हैं तो पिंक कलर के ब्लाउज़ के साथ कोई न्यूट्रल कलर चुन सकती हैं. ये भी आपको ख़ूबसूरत लुक देगा.
प्रिंट के साथ प्लेन का कॉम्बिनेशन
अब ये जो मिक्स ऐंड मैच का रूल है, सदाबहार सा है. इसे लोग कई ज़मानों से फ़ॉलो करते आ रहे हैं. इसमें अगर आपने लोअर प्रिंटेड पहना है, तो टॉप म प्लेन रखें. ये ट्रेडिशनल पैंट्स, सलवार-कुर्ता सभी स्टाइल में पहना जा सकता है, वहीं वेस्टर्न लुक में भी प्रिंटेड पैंट्स के साथ प्लेन शर्ट, टी शर्ट्स, क्रॉप टॉप्स अच्छे लगते हैं.
टेक्स्चर का ध्यान रखना है ज़रूरी
मिक्स ऐंड मैच करने की हड़बड़ी में कुछ भी अनोखा कर लेना अच्छा नहीं लगेगा. फ़ैशन में सब चलता है के नाम पर भी आप ब्लंडर नहीं कर सकती हैं. सारे रूल्स को फ़ॉलो करते हुए, आपको सबसे अहम बात जिस पर ध्यान देना है, वह यही बात है कि मिक्स ऐंड मैच में टेक्स्चर का ध्यान रखना बेहद ज़रूरी है. इसका मतलब यह है कि आप कुछ फ़ैब्रिक्स को हरगिज़ एक दूसरे में मिक्स नहीं कर सकते, जैसे- चाहे जो भी हो आपको सिल्क के कपड़ों के साथ हमेशा शाइन करने वाले टेक्स्चर वाले कपड़े ही मिक्स ऐंड मैच करने हैं. सिल्क के साथ कॉटन नहीं मिक्स कर सकते. तो सार यह है कि आपको कुछ टेक्स्चर जो एक दूसरे के साथ नहीं फबेंगे, उनका भी ख़्याल रखना होगा.