जन्म से लेकर कम से कम दो साल तक बच्चे काफी तेजी से बढ़ जाते हैं और ऐसे में उनके कपड़े छोटे होते जाते हैं, लेकिन उन कपड़ों को खुद से दूर करने का मन नहीं होता है, क्योंकि आपके बच्चे के इमोशन जुड़े हुए होते हैं, ऐसे में आखिर उन कपड़ों का क्या इस्तेमाल कलात्मक तरीके से हो सकता है, आइए जानते हैं विस्तार से।
मेमोरी रजाई

इन दिनों बच्चों के सारे कपड़ों को मिला कर उनके रजाई और कंबल तैयार किये जा रहे हैं, कई ऐसे ब्रांड और खासतौर से होम ग्रोन ब्रांड ये काम अच्छी तरह से कर रहे हैं, जिसकी वजह से मेमोरी रजाई अच्छे बन जा रहे हैं, जिन्हें रख कर आप अपने बच्चे के बचपने को पूरी तरह से संजो सकती हैं और भविष्य में उसे आप जब भी देखेंगी आपको उनका बचपना याद आएगा, तो आप इसे घर पर बनाने का भी ट्राई कर सकती हैं। यह एक अच्छा तरीका है कि कपड़ों को फेंकने की जगह सही से इस्तेमाल करने का। रजाई के अलावा कुछ और चीजें जो आप बना सकती हैं, वे हैं कुशन कवर और चादर भी तैयार किये जा सकते हैं।
डोनेट यानी दान

बच्चों के कपड़ों का एक सही इस्तेमाल यह भी हो सकता है कि बच्चे के कपड़ों को डोनेट करना भी अच्छी बात होगी, मतलब यह है कि जरूरतमंद बच्चों को लिए यह काम आएगा और बच्चे इसे पहन पाएंगे। लेकिन डोनेट करने से पहले इन बातों का ध्यान रखें कि डोनेट करते से पहले अच्छे से सारे कपड़े आपको धो लेने हैं, फिर उसको अच्छे से इस्त्री करनी है और फिर उन्हें नए जैसा बना कर ही दें, कभी भी बच्चे के फटे पुराने कपड़े न दें, याद रखें दान में आपकी नीयत भी साफ दिखनी चाहिए, तभी यह एक नेक काम होगा।
घर की सजाने की चीजें

बच्चों के कपड़ों को कलात्मक तरीके से इस्तेमाल करने का एक सही तरीका यह होगा कि वॉल हैंगिंग बनाने के लिए भी कर सकती हैं, वॉल हैंगिंग में खासतौर से साइड के फ्रेम तैयार करने के लिए इनका इस्तेमाल करना अच्छा होता है, बच्चे शौक से जब बड़े होंगे और अपने कपड़ों को वॉल हैंगिंग के रूप में देखेंगें तब भी उन्हें काफी कनेक्शन महसूस होगा, इसलिए कोशिश करें कि वॉल हैंगिंग के रूप में बच्चों के कपड़ों का इस्तेमाल करें। इसके अलावा, मिरर बनाने में या फिर कोई भी शो पीस बनाने के लिए भी इन कपड़ों का इस्तेमाल हो सकता है।
टॉयज

बच्चों के कपड़ों से टॉयज भी बेहद अच्छे बनते हैं, इसकी वजह यह है कि टॉयज बनाने के लिए बच्चों के कपड़ों के मटेरियल अच्छे होते हैं, इन टॉयज को जब आप अपने बच्चों को खेलने देंगी, तो उनको काफी अच्छा महसूस होगा और एक कनेक्शन भी महसूस होगा, इसलिए कोशिश करें कि इन टॉयज से आप जरूर बच्चों को जरूर जोड़ें और उन्हें भावनात्मक होना भी सिखाएं।
बेबी गारमेंट आर्ट्स
बेबी गारमेंट्स आर्ट्स भी इन दिनों पॉपुलर है, जिसमें आप बच्चों के कपड़ों को कुछ कोट्स या अच्छे क्रिएटिव नोट्स के साथ फ्रेम कर सकती हैं, यह भी बच्चे के कपड़े का सही इस्तेमाल होता है। इसमें आप बच्चे के कपड़ों के कुछ फैंसी बटन्स का भी इस्तेमाल कर सकती हैं। साथ ही साथ इससे पाउचेज भी बन सकते हैं और फिर आप इसमें बच्चों के ही सामान रख सकती हैं। बीब्स के रूप में इनका सही इस्तेमाल हो सकता है।