बारिश में एक बड़ी परेशानी यही होती है कि आपको अपने पैरों का ख्याल काफी रखना पड़ता है, पेडिक्योर से लेकर बाकी की देखभाल करनी पड़ती है, लेकिन एक बड़ी परेशानी ये भी आती है कि आपको अपने फुटवेयर्स भी बहुत सोच समझ कर चुनने पड़ते हैं, क्योंकि इन्हें बारिश में होने वाले कीचड़ होने के साथ-साथ, कहीं आप फिसल कर गिर न जाएं, इस बात का भी ख्याल रखना पड़ता है, तो आइए विस्तार से जानें, कैसे फैशन के साथ- साथ, बारिश में आप न फिसल कर गिरे नहीं, इस बात का भी ख्याल रखा जा सकता है और अच्छे फुटवेयर्स चुने जा सकते हैं।
गम बूट्स
ऐसे कई ब्रांड्स हैं, जो आजकल अच्छे गम बूट्स बनाते हैं और मानसून को ध्यान में रख कर बनाते हैं, इसे पहनने के बाद, आपको किसी भी तरह की गंदगी का सामना नहीं करना पड़ता है और यह पैरों को भी आराम पहुंचाते हैं। बस एक बात का ख्याल रखें, जरूरत से ज्यादा लम्बे और हेवी यानी भारी बूट्स न लें, जिससे चलने में तकलीफ हो। कोशिश करें कि न्यूट्रल लुक चुनें, ताकि बारिश का कीचड़ आपको नुकसान न पहुंचा पाए। वैसे ट्रांसपेरेंट लुक भी बूट्स भी काफी पसंद किये जाते हैं। मिनी ड्रेसेज के साथ बूट्स अच्छे लगते हैं।
फ्लिप फ्लॉप चप्पल
बारिश के बेस्ट फ्रेंड्स की बात करें, तो फ्लिप फ्लॉप चप्पल का नाम आपको याद रखना ही होगा, यह वॉटर फ्रेंडली चप्पल होते हैं और आपके पैरों को पानी से होने वाली परेशानी से पूरी तरह से बचाते हैं। ज्यादातर रबर या पीवीसी से बना, यह कैज़ुअल फुटवियर उन लोगों के लिए एकदम परफेक्ट है, जो बारिश के मौसम को काफी एन्जॉय करते हैं, हर दिन कॉलेज और ऑफिस गोअर्स यानी जाने वालों के लिए बेस्ट च्वाइस है। यह हर ड्रेस के साथ अच्छे भी लगते हैं।
फोम क्लॉग्स
कई ब्रांड्स आजकल फोम क्लॉग्स भी बनाने लगे हैं, साथ ही यह काफी अच्छे और शानदार होते हैं, यह बारिश में आपके पैरों के प्रेशर को बैलेंस करने में एकदम परफेक्ट होते हैं, डेनिम ड्रेस और ग्राफी टी के साथ यह बेहद अच्छे लगते हैं। स्कर्ट और शर्ट्स के साथ भी इसे स्टाइल किया जा सकता है। कभी अगर आपने लेयर्ड ड्रेस के साथ इसे पहना है, तब भी यह आपके लिए काफी अच्छा होता है।
नॉर्मल रबर शूज
बारिश को ध्यान में रखते हुए कई कंपनियों ने नॉर्मल रबर के शूज भी लांच किये हैं, जो पैरों को भी किसी तरह से नुकसान नहीं पहुंचाते हैं। इन्हें हर तरीके से स्टाइल किया जा सकता है।
जेली फ्लैट्स
कैंडी कलर्स, ग्लिटरी कलर्स वाले जेली फ्लैट्स काफी पसंद किये जाते हैं, मानसून के फुटवेयर्स ट्रेंड्स की यह फेवरेट ट्रेंड्स हैं। बारिश के दिनों में खुद में यह स्टाइल बेहद खास लगने लगते हैं।