फैशन में जहां बारीकियों का होना बेहद जरूरी है, ठीक वैसे ही फैशन की सही फोटोग्राफी होनी भी बेहद जरूरी है, क्योंकि अगर आपने अच्छे कपड़े पहने हैं और उसमें आपके अच्छे फोटोग्राफ नहीं आये, तो फिर फैशन का अस्तित्व सामने नहीं आ पाता है। कई फैशन मैगजीन भी लगातार फोटोग्राफी पर फोकस करते हैं, आइए जानें कैसे फैशन फोटोग्राफी के टिप्स को अपनाकर आप भी अपनी फैशनेबल दुनिया को एक नया आकाश दे पाएंगी।
फैशन फोटोग्राफी क्या है
फैशन फोटोग्राफी अमूमन आम की गई फोटोग्राफी से बिल्कुल अलग तरह की एक विशेष प्रकार की फोटोग्राफी होती है, जिसके अंतर्गत जो मॉडल्स होती हैं या जो कोई फैशन उपकरण होते हैं, साथ ही डिजाइनर्स अपने द्वारा क्रिएटिव रूप से ईजाद किये हुए फैशन डिज़ाइन को खास अंदाज में प्रस्तुत करते हैं। यह फोटोग्राफी की एक खास कला का हिस्सा है, जिसमें फैशन उत्पादों और मॉडल्स को अलग-अलग रूपों में दर्शाने का काम फोटोग्राफी करती है। इसके अंतर्गत मॉडल्स को उनके अपने अट्रेक्टिव पोज, जिसमें अच्छे और प्रसंगरिक बैकग्राउंड और लाइटिंग को खास अंदाज में दर्शाने की कोशिश की जाती है। फैशन फोटोग्राफी की डिमांड सबसे अधिक फैशन मैग्जींस और विज्ञापन और साथ ही अन्य मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर उपयोग होती है, इसके माध्यम से कई प्रोमोशनल काम किये जाते हैं।
किस-किस तरह की होती है फैशन फोटोग्राफी
स्ट्रीट फैशन फोटोग्राफी
स्ट्रीट फैशन फोटोग्राफी काफी दिलचस्प तरीका है कि आप स्ट्रीट फैशन को अपने तरीके दर्शाएं, इन दिनों यह सबसे ज्यादा लोकप्रिय है, क्योंकि सोशल मीडिया पर स्ट्रीट फैशन को भी खूब दर्शाया जा रहा है। स्ट्रीट स्टाइल में फैशन प्रोजेक्ट करना स्ट्रीट फैशन फोटोग्राफी माना जाता है।
एडिटोरियल फैशन फोटोग्राफी
इन दिनों, जहां दिखना ही सबकुछ है, ऐसे में फोटोग्राफी को सबसे अधिक तवज्जो दी जाने लगी है, जैसे सम्पादकीय फैशन फोटोग्राफी के अंतर्गत किसी व्यक्ति विशेष या फिर किसी विषय के लिए खास तरीके से शूट किया जाता है, जिसके लिए एक लोकेशन भी तय किया जाता हैं, एडिटोरियल फैशन फोटोग्राफी के लिए अमूमन सफेद कैनवास शूट किये जाते हैं।
कैटलॉग फैशन फोटोग्राफी
किसी चीज के विज्ञापन के लिए खासतौर से कपड़ों, जूते, ज्वेलरी के ब्रांड और फैशन से जुड़ी कई विज्ञापन को या अपने ब्रांड के प्रोमोशन के लिए कैटलॉग फैशन फोटोग्राफी की जाती है और इसके लिए भी खास फोटोग्राफर्स को बुलाया जाता है। एक साथ एक ही प्रोडक्ट में कई तरह से तस्वीरें ली जाती हैं, फिर उन्हें कैटलॉग में दर्शाया जाता है।
हाई फैशन फोटोग्राफी
यह फैशन फोटोग्राफी बिल्कुल अलग होती है और इस फोटोग्राफी को खासतौर से एग्जीबिशन के लिए या म्यूजियम में होने वाले फैशन शोज की फोटोग्राफी मानी जाती है। हाई फैशन फोटोग्राफी के अनुसार फोटोग्राफर को केवल कपड़ों की बिक्री के लिए फोटोग्राफी करने की जरूरत नहीं होती है, क्योंकि उनका काम सर्फ कपड़ों की सेल करना नहीं होता है, बल्कि फैशन हाउस को रचनात्मक दृष्टि और शैली को प्रदर्शित करना है। यहां रियलिटी से अधिक यह दर्शाने की कोशिश होती है कि आप अपनी समझ और क्रिएटिविटी से कौन सी दुनिया क्रिएट कर रहे हैं, वहीं आपके लिए सबसे अहम बात हो जाती है। इस तरह की फोटोग्राफी में अमूमन सेलेब्रिटीज होते हैं, जो अपने स्टाइल में फैशन को दर्शाने का काम करते हैं। इस तरह की फोटोग्राफी के लिए आपको फूल फ्रेम कैमरे की जरूरत होती है। मीडियम फॉर्मेट में भी इसे अच्छे से दर्शाया जाता है। यह हमेशा ही हाई बजट वाले प्रोडक्शंस होते हैं, जहां क्वालिटी का पूरा ख्याल रखा जाता है। ये फोटोग्राफी आर्ट एग्जीबिशन के लिए भी इस्तेमाल की जाती है।
रनवे फैशन फोटोग्राफी
इसमें अमूमन फैशन शो वाली फोटोग्राफी की जाती है या फिर कोई अगर फैशन से सम्बंधित या डॉक्यूमेंट्री अंदाज वाली फैशन फोटोग्राफी को इस श्रेणी में रखा जाता है।
लुक बुक फोटोग्राफी
लुक बुक फोटोग्राफी में अमूमन किसी फैशन डिजाइनर के अपने स्टाइल जो वह लांच करना चाहते हैं, उन्हें दर्शाने की कोशिश की जाती है, यह अमूमन किसी बुक के रूप में होती है।
ग्लैमर फोटोग्राफी
ये ऐसी फोटोग्राफी होती है, जिसमें फैशन और पोट्रेट फोटोग्राफी दोनों आती हैं, इसमें मॉडल पर पूरी तरह से फोकस किया जाता है। हाल के दौर में काफी लोकप्रिय हो रही है यह ग्लैमर फोटोग्राफी। इसमें हेयर और मेकअप या स्टाइलिंग पर मुख्य फोकस नहीं किया जाता है, बल्कि मॉडल की फीचर्स पर ध्यान अधिक दिया जाता है। आमतौर पर ये फोटोशूट मॉडल के लिए एक पोर्टफोलियो के रूप में तस्वीरें ली जाती हैं। ग्लैमर फोटोग्राफी में पोजिंग पर ध्यान आकर्षित किया जाता है।
फैशन फोटोग्राफी में किन बातों का रखें ध्यान
कॉस्ट्यूम
इस बात पर फैशन फोटोग्राफी की खूबियां और बारीकियां बहुत मायने रखती हैं, इसलिए किस तरह के कॉस्ट्यूम या परिधान हैं, उनको ध्यान में रखते हुए ही आगे की चीजें निर्धारित करनी चाहिए, क्योंकि कपड़ों के अनुसार ही तय हो पायेगा कि फैशन फोटोग्राफी करनी कैसे हैं, इसलिए आपका निर्धारित कॉन्सेप्ट क्या है, इन बातों का पूरा ध्यान रखना बेहद जरूरी है।
सही पोस्चर
इस बात का भी ख्याल रखना बेहद जरूरी है कि जो भी मॉडल्स हैं, उन्हें सही पोस्चर में पोज देने के लिए, मॉडल्स को सही पोज़ में डायरेक्ट करें, ताकि उनका स्टाइल और एक्सप्रेशन दर्शाया जा सके।
बैकग्राउंड
जब भी फैशन फोटोग्राफी की बात होती है, आपको बैकग्राउंड का भी ख्याल रखना पड़ता है, खासतौर से
आपके फोटोग्राफ में साफ-सुथरे और अच्छे बैकग्राउंड का चयन करना चाहिए, जिससे मॉडल ने जो भी फैशन स्टाइल ली है, वह उभर कर सामने आ पाए।
लाइटिंग
फैशन फोटोग्राफी में एक अच्छी लाइटिंग की भी सबसे ज्यादा जरूरत होती है और यह एक महत्वपूर्ण पहलू भी है, जिसका ध्यान रखा जाना बेहद जरूरी भी है। इसकी सबसे बड़ी वजह यह भी है कि बेहतर लाइटिंग का इस्तेमाल कैसे करना है, इसका ध्यान रखना जरूरी होता है, अगर आप प्राकृतिक रौशनी में फोटोशूट कर रहे हैं या फिर स्टूडियो लाइटिंग या फिर रिमोट जगहों पर तो किस तरह के फ्लैश इस्तेमाल होंगे, लेंस इस्तेमाल होंगे इन बातों का भी पूरा ध्यान रख कर ही इसमें बारीकियां लायी जा सकती हैं।
कॉम्पोजिशन
फोटोग्राफी करते हुए आपको कॉम्पोजिशन का भी पूरा ध्यान रखना चाहिए, जिसमें आपको कैमरे में इस्तेमाल होने वाली चीजें, फिर उसकी फ्रेमिंग कैसी होगी और आपके सब्जेक्ट की पोजिशनिंग और कॉम्पोजिशन कहां रखा जाएगा, इन सारी बातों पर ध्यान देना बेहद जरूरी है। इसके अलावा, फोटोग्राफ़ी के बाद उसके रीटच करने की गुंजाइश भी रखनी ही चाहिए और इस बात को भी ध्यान में रखना ही चाहिए। एक खास बात का और ध्यान रखना ही चाहिए कि अगर आपकी क्रिएटिविटी सही तरीके से सामने नहीं आती है आपकी फोटोग्राफी से, तो मान लीजिए कि फिर वह सही क्रिएटिविटी नहीं है, आपको हमेशा ही अपनी तस्वीरों में एक नयापन दिखाना ही चाहिए। फैशन फोटोग्राफी की एक अहम जरूरत यह भी है कि आपको अच्छी तस्वीर जब तक न आ जाए, प्रैक्टिस करते रहना चाहिए।
कौन हैं महिला फेमस फोटोग्राफर्स
डौली देवी, प्रीतिका मेनन, साशा जयराम और उमा दामले फैशन की दुनिया की लोकप्रिय फोटोग्राफर्स हैं। इनके काम को पूरी दुनिया ने पहचाना है और लोकप्रिय बनाया है।