सर्दियों के मौसम में एक परेशानी, जो हमारे जेहन में आती हैं कि स्टाइलिंग कैसे करें, क्योंकि आपके कपड़े भले की कितने भी स्टाइलिश क्यों न हो, आपको ठंड में खुद को बचाने के लिए गर्म कपड़े पहनने ही पड़ते हैं। ऐसे में आइए आपको ऐसी पांच ऐसे गर्म कपड़ों के बारे में बताते हैं, जो आपकी स्टाइलिंग में चार चांद लगा सकते हैं और ठंड के वक्त आपके वार्डरोब में होने ही चाहिए। आइए जानें विस्तार से।
मफलर
ठंड के मौसम की यह खासियत होती है कि मफलर आसानी से स्टाइल किये जा सकते हैं, अगर आपके पास सफेद और काले रंग के बेसिक मफलर हैं, तो उनको आप अपने इंडियन और वेस्टर्न दोनों ही ड्रेस पर स्टाइल कर सकती हैं। रेड कलर के भी मफलर काफी अच्छे रहते हैं। खासतौर से शाम के वक्त की किसी पार्टी में आप इसे पहन सकती हैं। लम्बे जैकेट्स के साथ यह गले में खूबसूरत लुक में नजर आते हैं।
पुलओवर स्वेटर
स्वेटर भी एक जरूरी चीज है, जो आपके वार्डरोब में आपके पास होने ही चाहिए। तरह-तरह के स्वेटर, जिनमें कार्डिगन स्टाइल्स भी शामिल हैं, खासतौर से पुल ओवर स्वेटर्स बेहद अच्छे होते हैं, ये कई कलर्स में होते हैं, जिनको जींस पैंट्स और कलरफुल पैंट्स के साथ स्टाइलिंग कर सकती हैं।
लॉन्ग जैकेट
लॉन्ग जैकेट एक न एक आपके पास विंटर कलेक्शन वाले होने ही चाहिए, क्योंकि यह आपके ट्रेडिशनल और वेस्टर्न लुक पर अच्छा लगता है। जैकेट्स साड़ी पर भी खूब लगते हैं और जींस, पैंट्स पर भी काफी प्यारे लगते हैं। लॉन्ग जैकेट्स आपके वार्डरोब की शान बढ़ाएंगे और यह वन टाइम इंवेस्टमेंट ही है, अच्छे जैकेट्स आपके स्टाइल को लिफ्ट अप करते हैं।
बूट्स
बूट्स भी एक ऐसी जरूरी चीज है, जिसे आपको अपने पास ठंड में रखनी ही चाहिए, क्योंकि यह विंटर कपड़ों पर अच्छे लगते हैं और आपको ठंड से तो बचाते ही हैं, ऐसे में बूट्स को स्टाइलिश लुक के लिए रखना ही चाहिए। आजकल यह भी काफी अधिक डिजाइन में उपलब्ध हैं, लेकिन आपके पास अगर ब्राउन और ब्लैक कलर के बूट्स रहेंगे तो वह बेहद अच्छे दिखते हैं।
शॉल या पोंचू
शॉल और पोंचू भी आपके विंटर लुक को काफी अच्छा रखते हैं, शॉल को तो साड़ी के साथ भी स्टाइल किया जाये, तो स्टाइलिश नजर आता है। पोंचू को तो पैंट्स के साथ या ब्लाउज के रूप में भी स्टाइल कर सकती हैं।