सावन का खास रंग होता है और वो रंग है हरा। हरियाली को समर्पित यह मौसम आपके चारों तरफ सकारात्मक ऊर्जा लेकर आती है और यही वजह है कि इस मौसम में आपको अपने वार्डरोब को भी हरा-भरा बना देना चाहिए, तो आइए जान लेते हैं कि हरे रंग को इस मौसम में कैसे प्राथमिकता दी जा सकती है।
दुपट्टों पर छायी हरियाली
दुपट्टों की बात की जाए, तो सावन के महीने में इसे अपनाना खास होगा, आपके पास हरे रंग के दुपट्टे के लिहाज से कई तरह के दुपट्टे इस मौसम में इस्तेमाल कर सकती हैं, इनमें चिकनकारी, फुलकारी, बांधनी, शिफॉन, चंदेरी और सिल्क दुपट्टा को आप प्लेन सूट, रेड, ऑरेंज, ब्लैक, व्हाइट, पिंक, येल्लो या फिर ऐसी किसी भी शेड्स के सूट के साथ स्टाइल कर सकती हैं और आप इसमें कमाल की लगेंगी।
कॉकटेल के लिए वन पीस ड्रेस
ग्रीन रंग अपने आप में कमाल का रंग है, जो आपकी जिंदगी को और अधिक खूबसूरत ही बनाता है, ऐसे में आप इस मौसम में अगर कहीं पार्टी करने के मूड में हैं, तो ऐसा नहीं है कि सिर्फ ट्रेडिशनल ड्रेस ही पहनी जाए, कॉकटेल ड्रेस भी आप पर बिल्कुल फिट बैठेगी।
ग्रीन ड्रेस के साथ कॉर्डिनेट करने वाले कलर
अगर आप चाहती हैं कि अपने ड्रेस कॉर्डिनेशन में आप सिर्फ ग्रीन रंग न रखें, तो इस स्थिति में भी आप काफी अच्छे से हरे रंग को मिक्स मैच कर सकती हैं, जैसे ग्रीन ट्राउजर के साथ अगर येल्लो कलर की ब्लेजर पहनी जाए, रेड, कलर पहना जाए तो यह कमाल का लुक देगा, इसे आप इनर में व्हाइट कलर रखें और फिर ऊपर से बताये गए कलर के ब्लेजर पहनें और साथ में बेल्ट भी जरूर पहनें। यकीन मानिए, आपका पूरा लुक आपको अधिक कॉन्फिडेंस देगा।
कॉर्डिनेट सेट
इन दिनों हर तरह के कॉर्डिनेट सेट्स पहने जा रहे हैं, ट्रेडिशनल लुक्स में भी और प्रोफेशनल लुक में भी, तो आप आसानी से चाहें तो ग्रीन कलर को थीम में रख कर कॉर्डिनेट सेट्स पहन सकती हैं, यह आपके लुक को कमाल बनाएगा।
हरी-हरी साड़ियां
मौसम है सावन का, तो ऐसे में हरी-हरी साड़ियां नहीं पहनी जाएं, ऐसा कैसे हो सकता है, है न ! तो आप अपने बक्शे में रखी हुई हरी-हरी साड़ियां निकाल लें और खासतौर से बनारसी साड़ियां, चंदेरी, सिल्क, शिफॉन की साड़ियां सावन के मौसम को और खूबसूरती प्रदान करेंगी।
हरी-हरी चूड़ियां
सावन के महीने में आप चाहें तो हरी-हरी चूड़ियां भी शौक से पहन सकती हैं। आप चाहें तो दूसरे रंगों की चूड़ियों के साथ भी इसे बड़े ही प्यार से स्टाइल कर सकती हैं।