भारत दुनिया में रेशम का दूसरा सबसे बड़ा उत्पादक है। भारत में रेशम उत्पादन का समृद्ध इतिहास रहा है। जिसमे भागलपुर देश के सबसे पुराने रेशम उत्पादक शहरों में से एक है। खास बात है कि भारत ही नहीं, यह अपने रेशम उद्योग के लिए दुनिया भर में मशहूर है। यही वजह है कि पूरी दुनिया में भागलपुरी सिल्क कपड़ों की मांग है। रेशम की बनावट ऐसी होती है कि यह त्वचा के साथ -साथ पूरे पर्यावरण के लिए फ्रेंडली होता है। इसके साथ ही इसका उपयोग सभी प्रकार के पहनावे में किया जा सकता है, जिसमें गाउन से लेकर लॉन्जरी तक शामिल हैं। कुल मिलाकर फैशन कितना भी बदला, लेकिन भागलपुरी सिल्क कपड़ों का क्रेज नहीं बदला। इसे हम सदाबहार फैशन कह सकते हैं। आइए जानते कि सिल्क को हम अपने फैशन में कैसे अलग-अलग तरह से शामिल कर सकते हैं ।
साड़ी और सूट है हिट
Image credit : pinterest.com
सिल्क के कपड़े को अगर हम विरासत कहे, तो गलत नहीं होगा। कई बार सिल्क की साड़ियां एक विरासत के रूप में पीढ़ी दर पीढ़ी हमारे वार्डरोब का हिस्सा बनती रहती है। भागलपुरी सिल्क की खूबसूरती साड़ियों में और निखरकर सामने आती है, तो आज ही अपनी दादी-नानी की भागलपुरी सिल्क साड़ियों को फिर से पहनना शुरू कर दें। फैशन के साथ-साथ यह मौजूदा दौर के सस्टेनबिलिटी के अहम मंत्र पर भी फिट बैठती है। अगर आप वर्किंग वुमन और रोज साड़ी को पहनकर ऑफिस नहीं जा सकती हैं, तो भागलपुरी सिल्क को अपने कुर्ती में शामिल कर खुद को एक खास लुक दे सकती हैं।
पैंट सूट से लेकर स्कर्ट में है फिट
Image credit : pinterest.com
बॉलीवुड की कई अभिनेत्रियां और प्रसिद्ध मॉडल्स सिल्क के कपड़े से बने पैंट सूट में नजर आ चुकी हैं। पिछले कुछ समय से वेस्टर्न लुक में यह ट्रेडिशनल अंदाज लोगों को काफी लुभा रहा है। आप भागलपुरी सिल्क का पैंट सूट स्टिच करवा सकती हैं या फिर सिपंल फ्लेयर्ड या सिगरेट पैंट भी। अगर चाहे तो पैंट की जगह पर इस फैब्रिक में स्कर्ट भी बनवा सकती हैं, जिसे आप प्लेन व्हाइट शर्ट के साथ पहनकर खुद को सबसे यूनिक दिखा सकती हैं।
जैकेट में भी देगा एक परफेक्ट लुक
Image credit : pinterest.com
सिल्क कपड़े से लॉन्ग जैकेट भी बनवाई जा सकती हैं, जिसे आप ट्रडीशनल व वेस्टर्न दोनों ही ड्रैसेज के ऊपर कैरी कर खुद को इंडो वेस्टर्न परफेक्ट लुक दे सकती हैं। जैसे जींस व क्रॉप टॉप के साथ लॉन्ग बनारसी जैकेट का कॉम्बिनेशन बहुत अट्रैक्टिव लगेगा। कॉलेज गोइंग लड़कियों को ऐसी ड्रैसेज बहुत ज्यादा पसंद आती हैं। लॉन्ग जैकेट के अलावा सिल्क के शॉर्ट जैकेट में भी खुद को एथनिक लुक दे सकती हैं। इस जैकेट को प्लेन शर्ट और ब्लू जीन्स के साथ एक नया इंडो वेस्टर्न लुक आप क्रिएट कर सकती हैं।
स्कार्फ से अपने लुक बनाए और स्टाइलिश
Image credit : pinterest.com
सिल्क के कपड़े से बने स्कार्फ को आप अपने गले, शर्ट,केप स्टाइल या फिर इंडो वेस्टर्न लुक में शामिल कर अपने पूरे लुक को और ज्यादा स्टाइलिश बना सकती है। स्कार्फ आपको स्टाइलिश लुक देने के साथ शरीर के एक्सपोज्ड हिस्से को धूप के साथ आती यूवीए-यूवीबी किरणों से बचाने का भी काम करता है। ये हम सभी जानते हैं, लेकिन इसमें सिल्क से बेहतर और कुछ नहीं हो सकता है। एक स्टडी के मुताबिक सिल्क फैब्रिक हाइपोएलर्जेनिक होता है, इसका मतलब है कि इससे किसी तरह की एलर्जी होने की संभावना न के बराबर होती है। यह धूल के कण, फंगस और दूसरी एलर्जी वाली चीजों से हमारे शरीर का बचाव करता है, तो कुलमिलाकर फैशन के साथ -साथ यह अच्छी सेहत भी दे जाता है।
क्रॉप टॉप्स के कूल अंदाज में भी
Image credit : pinterest.com
मौजूदा दौर का सबसे कूल स्टाइल का फैशन क्रॉप टॉप है, जिसे कई अलग -अलग तरह से आसानी से कैरी किया जा सकता है। आजकल भारी लहंगों की बजाय सिंपल लहंगे का ट्रेंड है, जिसे क्रॉप टॉप्स के जरिए और स्टाइलिश बनाया जा रहा है, अगर ये क्रॉप टॉप आप सिल्क कपड़े में ट्राय करेंगी, तो अपने लुक को और भी खास बना सकती है।